Wednesday, September 16, 2020

कंधे का वो तिल Kandhe Ka Woh Til Hindi Lyrics – Sachet Tandon

 Kandhe Ka Woh Til lyrics in Hindi, sung by Sachet Tandon. The song is written by Kumaar, and music composed by Manan Bhardwaj. Starring Zaara Yesmin, Salman Yusuff Khan.


Song Title: Kandhe Ka Woh Til

Singer: Sachet Tandon

Lyrics: Kumaar

Music: Manan Bhardwaj

Music Label: T-series

Kandhe Ka Woh Til Lyrics in Hindi

तेरे कांधे का वो तिल

मैंने देखा था जिस दिन

आज भी है वो मुझे याद

तेरी आँखों में जो कल

मैंने जिया था हर पल

है ठहरा हुआ मेरे साथ

तेरे कांधे का वो तिल

मैंने देखा था जिस दिन

आज भी है वो मुझे याद

तेरी आँखों में जो कल

मैंने जिया था हर पल

है ठहरा हुआ मेरे साथ


मैं जब भी मिलता ना तुझे

दर्द होता था मुझे

तुझे होता था क्या


तू अब भी दूरी पे है पर

आसमां से रात भर

तुझे है क्या पता


तेरी बातें होती हैं

तेरी बातें होती हैं


तेरे कांधे का वो तिल

मैंने देखा था जिस दिन

आज भी है वो मुझे याद


तेरी ज़ुल्फ़ों में अक्सर

रातें बिताता था

डूबे जब चाँद सवेरे

तो मैं जाता था


एक दिल मैं तेरा सौ सौ

बारी चुराता था

तेरे होठों की हंसी से

दिल मुस्कुराता था


अब तो जीना भूल गया मैं

तुम जो थी तो जीना मुझको आता था

एक हो ना सके हम

मुझे कितना है ग़म

पूरा ना हुआ मेरा ख्वाब


तू ना जानेगी कभी

जो निशानी तूने दी

उसे अब तक यहां


तेरी बातें होती हैं

तेरी बातें होती हैं



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...