Thursday, September 24, 2020

Koi Aur Hai Hindi Lyrics – Ankit Tiwari कोई और है

Koi Aur Hai lyrics in Hindi, sung by Ankit Tiwari, music composed by Aniket Shukla and written by Aniket Shukla. Starring Tanzeel Khan, Karishma Sharma.

Song Title: Koi Aur Hai

Singer: Ankit Tiwari

Lyrics: Aniket Shukla

Music: Aniket Shukla

Music Label: Voilà! Digi

Koi Aur Hai Lyrics in Hindi

दर्द वो सारा तेरा है जो

ज़ख्मों पे मेरे ठहरा है

साथ में होके भी साथ नहीं

शायद है मुझमें ही कोई कमी

छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके

आँसू जो बहते तुमसे छुपाते


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा


क्यूँ रूह मेरा इनाम है

जिस्म दुसरे के नाम है

तुझपे लगाया मैंने ये इल्ज़ाम है

ये हमारा तुम्हारा जो है राबता

ये क्यूँ ना मुकम्मल तुझे ही पता


छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके

आँसू जो बहते तुमसे छुपाते


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा 


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...