Wednesday, September 16, 2020

तहस नहस Tehas Nehas Hindi Lyrics – Khaali Peeli

 Tehas Nehas lyrics in Hindi from the movie Khaali Peeli sung by Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar. The song is written by Kumaar, and music composed by Vishal-Shekhar. Starring Ishaan Khatter, Ananya Panday, Jaideep Ahlawat.

Song Title: Tehas Nehas Lyrics

Movie: Khaali Peeli

Singers: Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar

Lyrics: Kumaar

Music: Vishal-Shekhar

Director: Maqbool Khan

Music Label: Zee Music Company

Tehas Nehas Lyrics in Hindi

ये खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है

प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है

ऐसे तड़पाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ

मचले है जैसे कोंकण की मछली

स्टाइल जूठा है तेवर है नकली

समझ क्यूँ ना पाये तू

फिर भी उड़ जाए तू


दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए


इतनी तू साणी क्यूँ है

बनती तू रानी क्यूँ है

रहती गली में मेरे

नखरे छिपती क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी

दोनों में छुपानी क्यूँ है

इतनी नादानी क्यूँ है

आँखें तेरी ठहरी-ठहरी

सपने तूफानी क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी


खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है

प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है

ऐसे तड़पाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ


एक तू ही तों चिकनी चमेली

तुझपे फिसला है दिल मेरा डेली

जो तू शरमाये तू छुरिया चलाये तू


दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए


येह


है गलती है तेरी इसमें क्या गलती

मेरी अदाएं कुछ ऐसी

नहीं है नियत संभलती


ऐ.. भलती है तेरी बातें सारी भलती

चाहे तू बक्क बक्क बकले

मेरे आगे नहीं चलती


इतने दिन पकड़ निकल जाएगी रे

एक ना एक दिन पिघल जाएगी रे

दिल को भी तेरे अकल आएगी रे

भेजे में बीठा ले


खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है

प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है

ऐसे तडपाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ

मचले है जैसे कोंकण की मछली

स्टाइल जूठा है तेवर है नकली

समझ क्यूँ ना पाये तू

फिर भी उड़ जाए तू


दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तहस नहस कर दिया तूने

तूने ए ए

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तहस नहस कर दिया तूने

तूने ए ए


इतनी तू साणी क्यूँ है

बनती तू रानी क्यूँ है

रहती गली में मेरे

नखरे छिपती क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी

दोनों में छुपानी क्यूँ है

इतनी नादानी क्यूँ है

आँखें तेरी ठहरी-ठहरी

सपने तूफानी क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...