हम तुम Hum Tum Hindi Lyrics – Sukriti Kakar, Prakriti Kakar Lyrics
Hum Tum lyrics in Hindi, sung by Sukriti Kakar, Prakriti Kakar. Music composed by Sukriti Kakar, Prakriti Kakar and lyrics penned by Mellow D. Starring Sukriti Kakar, Prakriti Kakar, Raghav Juyal, Priyank Sharma.
Song Name: Hum Tum
Singers: Sukriti Kakar, Prakriti Kakar
Lyrics: Mellow D
Music: Sukriti Kakar, Prakriti Kakar
Music Label: VYRLOriginals
Hum Tum Lyrics in Hindi
यादों में तू है हाँ बस तू ही
कैसा ये जादू किया
हूँ मैं अधूरी तू ही ज़रूरी
बिन तेरे लागे ना जिया
नशा सा तेरी आखों में बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सुनी सुनी रातों में
आजा ना तडपा
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
जियूँ ना कभी तुझे छोड़के सजना
एक पल के लिए भी दूर
तेरे साथ मुझे है चलना
जहाँ जहाँ ले जाये तू
मैं खोई खोई हूँ
ना सोई सोई हूँ
जब से तू है मिला
छुपा कहाँ था तू
ज़रा रहूँ मैं फ़िदा
नशा सा तेरी आखों में बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सुनी सुनी रातों में
आजा ना तडपा
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
कैसी है ये बेताबियाँ
बढ़ने दो नजदीकियां
तेरे बिना हर लम्हा
कैसे जियूँ मैं तू बता
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
Comments
Post a Comment