जो तूने लिखा Jo Tune Likha Hindi Lyrics – Sonu Nigam Lyrics

Jo Tune Likha lyrics in Hindi, sung by Sonu Nigam. Music composed by Sahaj and lyrics penned by Kunaal Vermaa.

Song Title: Jo Tune Likha

Singer: Sonu Nigam

Lyrics: Kunaal Vermaa

Music: Sahaj

Label: I Believe Music

Jo Tune Likha Lyrics in Hindi

तू सबको सम्भाले है

हम तेरे हवाले हैं

मेरे मौला

तू दे रास्ता

मेरे मालकां

मेरा है वास्ता


तूने ही दी सांस है

तुझपे आस है


बस तू ही जाने

जो तूने लिखा

होना वो जो

तूने तय किया


अंधियारा तेरा

तेरी है सुबह

बस तू ही जाने

जो तूने लिखा


मेरी नज़र है लगी

तेरी ही दहलीज़ पे

खाली हथेली पे तू

तकदीरें फिर खींच दे


तेरे आगे

मेरा सर झुका

पहरे हटा दे

मैं हूँ डर चूका


तेरे रास्तों से मैं

भटका हूँ मगर


घर लौटा दे तू

फिर से आ मुझे

गलती हो जाती है

आखिर सबसे


अंधियारा तेरा

तेरी है सुबह

बस तू ही जाने

जो तूने लिखा


मेरे बिछाए हुए

आके मुझे ही चुभे

आये नज़र क्यूँ नहीं

कांटे जो बारीक थे


मैंने काटा

जो कल बोया था

पाने के लिए मैं

पागल हो गया


जागा हूँ मैं नींद से

जागा देर से


घबराया सा हूँ मैं

फिर थाम ले

सरमाया तू मेरा है

मान ले


अंधियारा तेरा

तेरी है सुबह

बस तू ही जाने

जो तूने लिखा

होना वो जो

तूने तय किया


अंधियारा तेरा

तेरी है सुबह

बस तू ही जाने

जो तूने लिखा



 

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan