Sunday, October 11, 2020

पल पल Pal Pal Lyrics in Hindi – Ahmad Shaad Safwi, Ajay Nagarkoti

 Pal Pal Lyrics in Hindi sung by Ahmad Shaad Safwi. This sad song is written by Ajay Nagarkoti & Farhaan KN while music composed by Ajay Nagarkoti. Starring Ajaz Khan & Sahar Afsha.

Song Title: Pal Pal

Singer: Ahmad Shaad Safwi

Lyrics: Ajay Nagarkoti & Farhaan Khan

Music: Ajay Nagarkoti

Lebel: Voila Digi

Pal Pal Lyrics in Hindi



पल पल था तेरे साथ गुज़ारा

इस जाग में तू ही था हमारा

हर लम्हा तुझे जीते थे यारा

इस जाग में तू ही था हमारा


याद तेरी बस याद है

ग़म तेरे बिन तड़पाते हैं


ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर

छोड़ के क्यूँ गये हमको यूँ मजबूर

ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर


तू नहीं जो साथ मेरे

ज़िंदगी है रूठ गयी

जाने से तेरे सारी खुशियाँ

सारी उम्मीदें टूट गयी


सह पाए ना ये घम तेरा

दिल हुआ है चूर


ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर

छोड़ के क्यूँ गये हमको यूँ मजबूर

ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर


जीने की मेरी तू ही वजह है

तू ही मेरा आसरा

जान से ज़्यादा चाहा था तुमको

चाहते रहेंगे सदा


मिल पाए ना जो तू हमें

तो मौत ही है मंज़ूर


ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर

छोड़ के क्यूँ गये हमको यूँ मजबूर


साथिया.. साथिया..

साथिया साथिया साथिया



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...