तन्हाई Tanhaai Hindi Lyrics – Tulsi Kumar Song Lyrics

 Tanhaai Lyrics in Hindi, sung by Tulsi Kumar. Tanhaai Song is written by Sayeed Quadri, music composed by Sachet Parampara. Starring Zain Imam, Tulsi Kumar.

Song: Tanhaai

Singer: Tulsi Kumar

Lyrics: Sayeed Quadri

Music: Sachet Parampara

Label: T-Series

Tanhaai Lyrics in Hindi 



टूटा है बहोत ये दिल मेरा

आसूं हैं बड़ी तन्हाई है

जब से तेरी बाहों में हमें

आने की हुई मनाही है

कुछ यादें जो तेरी बाकी हैं

जो दिल को बोहत सताती हैं

काटे से नहीं कटता लम्हा

क्यूँ देदी तन्हाई


कुछ बातें जो तेरी बाकी है

जो हमको बहोत रुलाती हैं

जीने को नहीं अब दिल करता

क्यूँ देदी तन्हाई


ऊऊ…


वो हाथ जो कल तक हाथ में था

अब छूने से कतराता है

हर लम्हा कल तक साथ में था

अब मिलने तक नहीं आता है


ये सोच के नींद न आती है

और दिल में एक उदासी है

क्यूँ तूने किया हमको तन्हा

क्यूँ देदी ये जुदाई


होठों पे हसी ना आती है

आँखें भी नम हो जाती हैं

अच्छा ही नहीं लगता जीना

क्यूँ देदी ये जुदाई


इस इश्क में तेरे हाथों से

यही चीज़ हमें मिल पाई है

क्यूँ देदी तूने जुदाई है

क्यूँ देदी तन्हाई


ऊऊ…


तन्हाई है हमसफ़र

तन्हाई है हर डगर

तन्हाई है हर पहर

तन्हाई शामों शहर


तन्हाई है हर तरफ

तन्हाई है हद ए नज़र

तन्हाई है अर्श तक

तन्हाई है अब फर्श तक


मेरे हिस्से में हिस्से में

ग़म ही आये हैं

तेरे हिस्से में हिस्से में खुशियाँ


मेरी आँखों में आँखों में

अश्क आये हैं

तेरे होठों पे होठों पे हँसना


टूटा है बहोत ये दिल मेरा

आसूं है बड़ी तन्हाई है

जब से तेरी बाहों में हमें

आने की हुई मनाही है


“वक़्त सिखा देता है

इश्क में तन्हाई को सहना

पर ज़िन्दगी में किसी को भी रब

तन्हाईयाँ ना देना”



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye