तेरी आँखों में Teri Aankhon Mein Hindi Lyrics – Darshan Raval, Neha Kakkar Lyrics

 Teri Aankhon Mein Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval, Neha Kakkar. The song is written by Kumaar and music created by Music Manan Bhardwaj. Starring Divya Khosla Kumar, Pearl V Puri, Rohit Suchanti. Music Label T-Series.

Song Title: Teri Aankhon Mein

Singers: Darshan Raval, Neha Kakkar

Lyrics: Kumaar

Music: Manan Bhardwaj

Starring: Divya Khosla Kumar

Music Label: T-Series

Teri Aankhon Mein Lyrics in Hindi

ओ हो..

ओ हो..

हाँ कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़

इतना सा बस एहसान कर दे

कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़

इतना सा बस एहसान कर दे

तू जो है नाराज मेरी साँसें ना चले

मान जा तू जीना ये आसान कर दे


तू खोल मेरे दिल को और ले ले तलाशी

कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा


तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे

मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या

तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे

मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या


ओ हो..

ओ हो..


ना ना ना…


भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने

बोल कितना तू मांगे उधार

जिन्ना पर चाहे दूंगी

तू मांगे तो सही

बोल कितना तू मांगेगा प्यार


बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे

धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे

मर के भी छोडूं ना तू मानेगा कैसे


निकाल ना जुबान से ऐसे मरने की बात

प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी

मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह


तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे

मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या

तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे

मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या


इश्क तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे

आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें

इश्क तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे

आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें


तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ

ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ


ओ तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे

मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या

तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे

मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye