आवारा हैं हम Awaara Hindi Lyrics – Badshah
Awaara Lyrics in Hindi, sung by Badshah and Reet Talwar. This song is written by Badshah and music composed by Hiten. Starring Badshah and Reet Talwar.
Song Title: Awaara Hain Hum
Singer: Badshah, Reet Talwar
Lyrics: Badshah
Music: Hiten
Music label: Badshah
Awaara Lyrics in Hindi
हूँ हूँ हूँ..
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंग गम मुह में
दिल्ली बसती है रूह में
आवारा हैं हम
ख़तरे में कॉंपिटेशन
हर दिन है सेलेब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
आवारा हैं हम
नशे में था नवी उतरी हो टीम कोई
जैसे अर्जुन कोई जैसे भीम कोई
हेटरों की फॅट गयी एक बार फिर
चली ना इनकी स्कीम कोई
सोशियल मीडीया पे चलते हैं कैंपेन
मेरे खिलाफ खरीदे हुए फन पेज
मेरे खिलाफ क्लब में खुलती है शैम्पेन
मेरे हार के नाम पे
लेकिन मैने हार की फोटो पे हार चढ़ाया
पैसे से ज़्यादा मैने प्यार कमाया
त*ते के नीचे इनकी जल गयी केंडल
केस कराया मैने कर लिया हैंडल
साथ टीन चार यार हर दिन
दिम्सी से भरी बार हर दिन
बादशाह है बस एक
कहने को पैदा होते है यहाँ स्तर
हर दिन
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंग गम मुह में
दिल्ली बसती है रूह में
आवारा हैं हम
ख़तरे में कॉंपिटेशन
हर दिन है सेलेब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
आवारा हैं हम
कोई पहने नाइकी पहने सूट फ्री में कोई
जी रहे हैं हम जैसे ड्रीम कोई
पैसे करे ब्लो चेहरे करे ग्लो
फेस पे लगी जैसे क्रीम कोई
फेर एंड लव्ली नई बॉय
अनफेर न अग्ली है ये गेम
बाद बॉय शॉट 2002 में जैसा था
2020 में भी सेम
ट्वेंटी ट्वेंटी खेलूँ वन दे में
गेम किया पुरे आंटी में
सबका टाइम आएगा पर यह टाइम मेरा है
तो आके बैठ जाओ सारे मेरे घंटे पे
फेक फन पेज से मिले गालियाँ
सुबह मिलते हैं फूल और तालियाँ
पीछे लाल नीली लाइट वाली गाड़ियाँ
कॉल्डप्ले चले गाड़ी में लूप पर
कोई पूछे तो कह देना मूह पर
हम रहते हैं तारों के उपर
आवारा हैं हम
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंग गम मुह में
दिल्ली बसती है रूह में
आवारा हैं हम
ख़तरे में कॉंपिटेशन
हर दिन है सेलेब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
आवारा हैं हम
आवारा..
Comments
Post a Comment