बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics in Hindi

 Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics in Hindi sung by Jubin Nautiyal. The song is written by Rashmi Virag and music composed by Rochak Kohli. Starring Karan Mehra, Ihana Dhillion & Amardeep Phogat.

Song: Bewafa Tera Masoom Chehra

Singers: Jubin Nautiyal

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Rochak Kohli

Music Label: T-Series

Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics in Hindi



वो भी क्या दिन थे यार, तुम्हें देखकर सारी यादें ताज़ा हो गयी

तुम्हारे गले खनक और आयात की पायल की छनक पूरा मोहल्ला गूँज उठा था..

दिल लगा भी लिया

इश्क़ भी कर लिया

चाँदनी रात में

हमने तारे गिने


दिल लगा भी लिया

इश्क़ भी कर लिया

चाँदनी रात में

हमने तारे गिने


ख़्वाब जैसा कोयी

ख़्वाब थी ज़िंदगी

नींद टूटी तो

आया समझ ये हमें


राह वो जिसपे मैं चल रहा था

उसकी कोई भी मंज़िल नहीं है


बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है


बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

ख़ूबसूरत बहुत है तू लेकिन

दिल लगाने के क़ाबिल नहीं है


बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है


हो मेरी यादों से तू आज तक ना गया

आँख में बारिशें तेरी मौजूद है

हिंदी ट्रैक्स

मेरी यादों से तू आज तक ना गया

आँख में बारिशें तेरी मौजूद है


आज भी महफ़िलों में तेरे और मेरे

नाम पहले की तरह ही मशहूर है

मेरे बरबादियों की वज़ह में

कहते हैं की तू शामिल नहीं है


क़त्ल बाज़ार में हो चुका हूँ

फिर भी तू मेरा क़ातिल नहीं है


बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है


कभी इक ओर कभी उस ओर चले जाते हो

मोहब्बत हमसे वफ़ा ग़ैरों से ये हुनर कहाँ से लाते हो

करवट बदल लेता हूँ मैं आजकल जो कभी मेर ख़्वाबों में तूम चले आते हो..


झूठी वफ़ाओं की झूठी कहनी

है तूने सुनायी मुझे

मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा

मैं सच मान बैठा तुझे


झूठी वफ़ाओं की झूठी कहनी

है तूने सुनायी मुझे

मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा

मैं सच मान बैठा तुझे


सारे के सारे ज़ख़्म हैं सम्भाले

जो तूने दिए थे मुझे

अब धड़कता है सीने में मेरे

है वो पत्थर कोयी दिल नहीं है


ज़िंदगी भर जिसे मैंने चाहा

ज़िंदगी भर जिसे मैंने चाहा

मरके भी मुझको हासिल नहीं है


बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है


भूल जाने के क़ाबिल नहीं है



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan