Monday, November 30, 2020

ख़तम हुए वांदे Khatam Hue Waande Hindi Lyrics – Bantai

Khatam Hue Waande lyrics in Hindi written and sung by Emiway Bantai and its music composed by Yoki. Video is directed by Rayhaan Patni. Starring Swalina with Emiway Bantai.

Song Title: Mere Khatam Hue Waande Hindi Lyrics

Singer/Lyrics: Emiway Bantai

Music: Yoki

Director: Rayhaan Patni

Music Lable: Emiway Bantai

Khatam Hue Waande Lyrics in Hindi



बिगड़ गयी है

बिगड़ गयी है

करेगी धोखा खुले आम मैं

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकडा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा जान दे


ऐ करेगी धोखा खुले आम में

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकड़ा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा जान दे


ऐ करेगी धोखा खुले आम में

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकड़ा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा जान दे


ध्यान दे

आज लोग मुझे पहचानते

तेरे छावे से ज्यादा

कमाने वाले रखे मैंने काम पे


जान नहीं देने वाला मैं तेरे लिए जान दे

तेरे बिना ज़िन्दगी में ख़तम हुए वांदे

मेरे ख़तम हुए वांदे

चल ए मेरे ख़तम हुए वांदे

अये मेरे ख़तम हुए वांदे वांदे


ध्यान दे

ऐसा नहीं कह रहा हूँ सारी बंदी गलत है

बस मेरा जिससे पला पड़ा उसका सोच अलग है

कड़क है जो मिल्ली मुझे रिसेंटली

नॉटी है सिर्फ मेरे लिए

दुनिया के लिए डिसेंट सी बंदी

फैशन फुल ट्रेंडी

नहीं चाहिए प्रड़ा या फेंडी

तू सिंपल में क्यूट है

शाक नहीं करूँगा क्यूंकि

तेरे को फुल छूट है

लूट लगे ली है बेबी आजा फट से लूट ले


जैसी बंदी चाहिए थी

तू वैसी दिख रही है

सौल्मैट है सामने तेरे

चैटिंग मई क्या लिख रही है

क्या तू दिख रही है

कोई भी देख के घायल है

मॉडर्न है पर

खूबसूरत पैरों पे तेरे पायल है


आयेला दिल मेरा तेरे पे मचान दे है तू

मेरे रात का उजाला कर देती चाँद है तू

तुझसे प्यार कितना करता हूँ पहले जान ले तू

सब मेरे पीछे लेकिन मेरे डिमांड में तू


ए ए करेगी धोखा खुले आम मैं

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकड़ा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा


ए करेगी धोखा खुले आम मैं

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकड़ा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा जान दे


खुश हूँ मैं तेरे साथ

रह जा तू भी मेरे पास

तू भी बिलकुल मेरे क्लास की

दिखावा ज्यास्ती नहीं करती है

तू बात भी नहीं करती है ईरों गैरों से


तू है पूरी आग सबको और जला दूं

मैं हूँ केरोसिन

सब लोग जलने लगे दूर दूर से

बनटाई मचाते रहेगा बेटा तू देख तेरे घूर घूर के

अंडर ग्राउंड हो या कमरसीयल है ख़्वाब

दोनो साथ लेके चलेंगे

बँटाई उड़ उड़ के उड़ उड़ के


आया तेरे पास

तून डाला मेरे को घास

चेहरे से दीखता है

तू नहीं देगी मुझे त्रास

तू है राज़ जिसे सब जानना चाहते

सिर्फ तू और मैं येह यह सब हार्ड है


तू नहीं तो लगता सब कुछ खंडर है

जब भी साथ होती है तो

फिर तो बारिश और फिर थंडर है

मुझे सिर्फ तेरी हंगर है

तेरा प्यार मेरे लिए अगली गहरा समंदर है


करेगी धोखा खुले आम में

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकड़ा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा जान दे


ए करेगी धोखा खुले आम मैं

मम्मी को झूठ बोल के

छावे के मकान पे

पापा ने पकड़ा तुझे

दारु के दूकान पे

इस से ज्यादा बोलूँगा तो

शॉट हो जायेगा जान दे


शॉट हो जाएग जान दे

शॉट हो जाएग जान दे

शॉट हो जाएग जान दे


एमिवे बँटाई मालूम है ना

मचाते रहो हां हां हां

पीस आउट!!!



 

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...