Maa Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval. The song is written by Darshan Raval and music created by Siddharth Amit Bhavsar. Starring Darshan Raval. Music Label Indie Music.
Song Title: Maa
Singer: Darshan Raval
Lyrics: Darshan Raval
Music: Siddharth Amit Bhavsar
Music Label: Indie Music
Maa Lyrics in Hindi
हम्म..
अब रातों को मुझे लोरियाँ कौन सुनाएगा
कौन सुनाएगा, कौन सुनाएगा
अब सुबह को मुझे प्यार से कौन जगायेगा
कौन जगायेगा, कौन जगायेगा
के तुम बोले बिना ही चले गये
हम पूरे होके भी अब अधूरे रह गये
के तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
कितनी बातें करनी थी
कितना कुछ कहना था
तुझको हँसाना था और
तेरे हाथ से खाना था माँ
सीने से मुझको तू अपने लगा ले ना
आवाज़ देके मुझे तू फिर से बुला दे ना
दुवायें रोज़ करता हूँ उस रब से यह ही मैं
सब कुछ मेरा लेले पर मेरी माँ लौटा दे ना
मेरी माँ लौटा देना, मेरी माँ लौटा
के तुम कुछ बोले बिना ही चले गये
हम पुरे होके भी अब अधूरे रह गये
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी ये यादें…
के तेरी ये यादें माँ
के तेरी याद आये माँ
के तेरी यादें आये माँ
No comments:
Post a Comment