Friday, November 27, 2020

तेरे जाने से Tere Jaane Se Lyrics in Hindi – Salil Jamdar

 Tere Jaane Se lyrics in Hindi sung by Salil Jamdar. The song is written and composed by Agnel Roman. Starring Salil Jamdar and Primita Lobo.


Song: Tere Jaane Se

Singer: Salil Jamdar

Lyrics: Agnel Roman

Music: Agnel Roman

Label: Salil Jamdar & Co.

Tere Jaane Se Lyrics in Hindi



सासें थम सी मेरी गयी है

तेरे जाने से क्यूँ

मैं जानूँ ये ना

आँखें नम ये मेरी हुयी है

तेरे जाने से क्यूँ

मैं जानूँ ये ना


तेरा होना था एक बहाना मेरे जीने का

सुना सुना हर मन का कोना

घुटन सी अब है यहाँ


तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ


रातें रुक सी मेरी गयी है

तेरे जाने से क्यूँ

मैं जानूँ ये ना


बातें सब अधूरी रही है

तेरे जाने से क्यूँ

मैं जानूँ ये ना


तेरा होना था एक बहाना मेरे जीने का

सुना सुना हर मन का कोना

घुटन सी अब है यहाँ


तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ


तेरे बिना मैं यहाँ देखले एक दफ़ा

कैसे जिया तेरे बिना ओ जाने जां


तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ


तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ

तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...