तेरे जाने से Tere Jaane Se Lyrics in Hindi – Salil Jamdar
Tere Jaane Se lyrics in Hindi sung by Salil Jamdar. The song is written and composed by Agnel Roman. Starring Salil Jamdar and Primita Lobo.
Song: Tere Jaane Se
Singer: Salil Jamdar
Lyrics: Agnel Roman
Music: Agnel Roman
Label: Salil Jamdar & Co.
Tere Jaane Se Lyrics in Hindi
सासें थम सी मेरी गयी है
तेरे जाने से क्यूँ
मैं जानूँ ये ना
आँखें नम ये मेरी हुयी है
तेरे जाने से क्यूँ
मैं जानूँ ये ना
तेरा होना था एक बहाना मेरे जीने का
सुना सुना हर मन का कोना
घुटन सी अब है यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
रातें रुक सी मेरी गयी है
तेरे जाने से क्यूँ
मैं जानूँ ये ना
बातें सब अधूरी रही है
तेरे जाने से क्यूँ
मैं जानूँ ये ना
तेरा होना था एक बहाना मेरे जीने का
सुना सुना हर मन का कोना
घुटन सी अब है यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
तेरे बिना मैं यहाँ देखले एक दफ़ा
कैसे जिया तेरे बिना ओ जाने जां
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
तेरे जाने से जां अब जाऊँ कहाँ
तेरे जाने से जां मर जाऊँ यहाँ
Comments
Post a Comment