Saturday, November 7, 2020

वादा है Waada Hai Hindi Lyrics – Arjun Kanungo

Waada Hai Lyrics in Hindi sung by Arjun Kanungo, music composed by Arjun Kanungo and this song is written by Manoj Muntashir. Starring Shehnaaz Gill, Arjun Kanungo.

Song: Waada Hai

Singer: Arjun Kanungo

Lyrics: Manoj Muntashir

Music: Arjun Kanungo

Label: VYRL Originals

Waada Hai Lyrics in Hindi



तुझसे शुरू हुआ जो तुझसे शुरू

वो किस्सा तुझपे ही ले हुआ ख़तम

होगा नहीं ये हमसे होगा नहीं

किसी को देंगे नहीं तेरी जगह हम

तेरे बिना जीयें तो क्यूँ

ये सवाल बार बार आता है

तेरे अगर ना हो सकें

किसी और के ना होंगे वादा है

किसी और के ना होंगे वादा है


वही रोज़ तेरी कमी

वही आँख में है नमी

वही दूरियां सताए

बता क्या करूँ


जिसे तू ना अपना कहे

जहाँ तू ना आके रहे

वो दिल मैं खुद तोड़ दूं


है आशिकी तू आखिरी

है जिद मेरी तू आखिरी

आँसू मेरा मेरी हंसी तू आखिरी


तेरे बिना मैं कुछ नहीं

ये ख्याल बार बार आता है

तेरे अगर ना हो सकें

किसी और के ना होंगे वादा है

किसी और के ना होंगे वादा है


आये ना आये मर्ज़ी तेरी

यारा खुली है बाहें मेरी

तेरी गली से ता ज़िन्दगी

होगी जुदा ना राहें मेरी


किस्सा ये क्यूँ आधा रहा

ये मलाल बार बार आता है

तेर अगर ना हो सकें

किसी और के ना होंगे वादा है

किसी और के ना होंगे वादा है


 


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...