Sunday, December 20, 2020

आँखें मेरी Aankhein Meri Hindi Lyrics – Shrey Singhal

 Aankhein Meri Lyrics in Hindi sung by Shrey Singhal. Music recreated by Amjad Shrey Singhal and written by Shrey Singhal. Starring Charmee Zaveri, Shrey Singhal.


Songs Details

Song: Aankhein Meri

Singer: Shrey Singhal

Lyrics: Shrey Singhal

Music: Shrey Singhal

Aankhein Meri Lyrics in Hindi



तुम थे जहाँ मैं तेरे पास वहीं

दर्द मेरे में तेरा साथ नही

भीगे वो सपने ही आए नज़र

है ये तेरा नशा आफ्रीं आफ्रीं

आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता

लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा

कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा

क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता


आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता

लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा

कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा

क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता


पल भर में तेरी इबादत हुई

जीने की मुझको आदत हुई

इश्क़ मेरा होना चाहे रिहा

तू भी कर ये ख़ाता कभी ना कभी


आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता

लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा

कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा

क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता


आई नज़र तेरी आवारगी

है बे-असर मेरी दीवानगी

चैन मेरा ढूँढे तेरा पता

तुझसे ये कहूँ या कहूँ मैं नही


आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता

लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा

कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा

क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता


आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता

लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा

कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा

क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...