आँखें मेरी Aankhein Meri Hindi Lyrics – Shrey Singhal
Aankhein Meri Lyrics in Hindi sung by Shrey Singhal. Music recreated by Amjad Shrey Singhal and written by Shrey Singhal. Starring Charmee Zaveri, Shrey Singhal.
Songs Details
Song: Aankhein Meri
Singer: Shrey Singhal
Lyrics: Shrey Singhal
Music: Shrey Singhal
Aankhein Meri Lyrics in Hindi
तुम थे जहाँ मैं तेरे पास वहीं
दर्द मेरे में तेरा साथ नही
भीगे वो सपने ही आए नज़र
है ये तेरा नशा आफ्रीं आफ्रीं
आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता
लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा
कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा
क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता
आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता
लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा
कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा
क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता
पल भर में तेरी इबादत हुई
जीने की मुझको आदत हुई
इश्क़ मेरा होना चाहे रिहा
तू भी कर ये ख़ाता कभी ना कभी
आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता
लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा
कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा
क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता
आई नज़र तेरी आवारगी
है बे-असर मेरी दीवानगी
चैन मेरा ढूँढे तेरा पता
तुझसे ये कहूँ या कहूँ मैं नही
आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता
लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा
कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा
क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता
आँखें ये मेरी ढूँढे तेरा पता
लापता हो गए क्यूँ फिर एक दफा
कुछ यादों में रखते थे तुमको सदा
क्यूँ बताया ना हमसे हुयी क्या खता
Comments
Post a Comment