Dil Ki Aadat Lyrics in Hindi sung by Stebin Ben. The song is composed by Anjjan Bhattacharya and this song is written by Kumaar. Starring Bhavin, Sameeksha, Vishal.
Song Title: Dil Ki Aadat
Singer: Stebin Ben
Lyrics: Kumaar
Music: Anjjan Bhattacharya
Music Label: Zee Music Company
Dil Ki Aadat Lyrics in Hindi
एक तुम्हारी आँखों में
जीने का ख्वाब सजाया है
एक तुम्हारे हाथों में
रब से हाथ लिखाया है
तुम बिन जी ना पाएंगे हम
ऐसी हालत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
प्यार तुम्ही से करते रहना
दिल की आदत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
जीने का तरीका तुमसे सीखा
तुमसे जाना है
इश्क सफ़र में रहबर अपना
तुमको माना है
जीने का तरीका तुमसे सीखा
तुमसे जाना है
इश्क सफ़र में रहबर अपना
तुमको माना है
एक जनम क्या अगले जनम भी
तुमको पाना है
दुनिया से क्या मतलब मुझको
तेरी चाहत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
प्यार तुम्ही से करते रहना
दिल की आदत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
Song Title: Dil Ki Aadat
Singer: Stebin Ben
Lyrics: Kumaar
Music: Anjjan Bhattacharya
Music Label: Zee Music Company
No comments:
Post a Comment