Kamaal Karte Ho lyrics in Hindi sung by Afsana Khan and music composed by Goldboy. Lyrics of Kamaal Karte Ho are penned by Abeer. Starring Paras Chhabra and Mahira Sharma.
Song: Kamaal Karte Ho Hindi Lyrics
Singer: Afsana Khan
Music: Goldboy
Lyrics: Abeer
Story/Screenplay/Director: Manish Soni
Video: Tedda Banda
Music Label: HSR Entertainment
Kamaal Karte Ho Lyrics in Hindi
कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तनहा छोड़ोगे
गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुँह मोड़ोगे
कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तनहा छोड़ोगे
गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुँह मोड़ोगे
धंधा ये मगर बेमिसाल करते हो
धंधा ये मगर बेमिसाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
ख़ुदा की क़सम बस मैं ही ख़ुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
ख़ुदा की क़सम बस मैं ही ख़ुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
मत पूछो अब हाल
जो तुम बेहाल करते हो
मत पूछो अब हाल
जो तुम बेहाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
सुना था किसीसे है नाम तुम्हारा
मालूम ना था ये है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा
सुना था किसीसे है नाम तुम्हारा
मालूम ना था ये है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा
बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा
ये जो बिना रोए ही आँखें
तुम लाल करते
बिना रोए ही आँखें
तुम लाल करते
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनों को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो (४)
No comments:
Post a Comment