कमाल करते हो Kamaal Karte Ho Lyrics in Hindi – Afsana Khan

 Kamaal Karte Ho lyrics in Hindi sung by Afsana Khan and music composed by Goldboy. Lyrics of Kamaal Karte Ho are penned by Abeer. Starring Paras Chhabra and Mahira Sharma.


Song: Kamaal Karte Ho Hindi Lyrics

Singer: Afsana Khan

Music: Goldboy

Lyrics: Abeer

Story/Screenplay/Director: Manish Soni

Video: Tedda Banda

Music Label: HSR Entertainment

Kamaal Karte Ho Lyrics in Hindi



कितनों के दिल तोड़ोगे

अब किसको तनहा छोड़ोगे

गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें

जिस जिस से मुँह मोड़ोगे

कितनों के दिल तोड़ोगे

अब किसको तनहा छोड़ोगे

गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें

जिस जिस से मुँह मोड़ोगे


धंधा ये मगर बेमिसाल करते हो

धंधा ये मगर बेमिसाल करते हो


तुम्हें क्या कहें साहिब

तुम कमाल करते हो

इन दो नैनों को रोज़ ही तुम

दो चार करते हो


तुम्हें क्या कहें साहिब

तुम कमाल करते हो

इन दो नैनों को रोज़ ही तुम

दो चार करते हो


तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ

ख़ुदा की क़सम बस मैं ही ख़ुदा हूँ

झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी

बातें तुम्हारी वो सारी की सारी


तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ

ख़ुदा की क़सम बस मैं ही ख़ुदा हूँ

झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी

बातें तुम्हारी वो सारी की सारी


मत पूछो अब हाल

जो तुम बेहाल करते हो

मत पूछो अब हाल

जो तुम बेहाल करते हो


तुम्हें क्या कहें साहिब

तुम कमाल करते हो

इन दो नैनों को रोज़ ही तुम

दो चार करते हो


तुम्हें क्या कहें साहिब

तुम कमाल करते हो

इन दो नैनों को रोज़ ही तुम

दो चार करते हो


सुना था किसीसे है नाम तुम्हारा

मालूम ना था ये है काम तुम्हारा

निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत

बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा


सुना था किसीसे है नाम तुम्हारा

मालूम ना था ये है काम तुम्हारा

निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत

बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा

बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा


ये जो बिना रोए ही आँखें

तुम लाल करते

बिना रोए ही आँखें

तुम लाल करते


तुम्हें क्या कहें साहिब

तुम कमाल करते हो

इन दो नैनों को रोज़ ही तुम

दो चार करते हो (४)



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye