ख़ामोश तनहाइयों में Khamosh Tanhaiyo Mein Lyrics – It’s My Life

 Khamosh Tanhaiyo Mein lyrics in Hindi from movie It’s My Life, sung by Javed Ali with Hamsika Iyer, lyrics are penned by Nilesh Mishra and music created by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Harman Baweja and Genelia D’Souza.

Song Title: Khamosh Tanhaiyo Mein Hindi Lyrics

Movie: It’s My Life

Singers: Javed Ali, Hamsika Iyer

Music: Shankar-Ehsaan- Loy

Lyrics: Nilesh Mishra

Music Label: T-Series

Khamosh Tanhaiyo Mein Lyrics in Hindi



ओ.. ख़ामोश तनहाइयों में

मुझको बुलाता है कोई

अब तो दबे पाओं अक्सर

मेरे पास आता है कोई


ख़ामोश तनहाइयों में

मुझको बुलाता है कोई

अब तो दबे पाओं अक्सर

मेरे पास आता है कोई


धीरे से ले चले हैं ख़्वाबों का कारवाँ

कौन जाने तुम मिलो कहाँ


ख़ामोश तनहाइयों में

मुझको बुलाता है कोई

अब तो दबे पाओं अक्सर

मेरे पास आता है कोई


धीरे से ले चले हैं ख़्वाबों का कारवाँ

कौन जाने तुम मिलो कहाँ

धीरे से ले चले हैं ख़्वाबों का कारवाँ

कौन जाने तुम मिलो कहाँ


I wanna kiss you

हिंदी ट्रैक्स हे.. आ..


शर्मा के मुझसे कभी तो

छिपता छिपाता है कोई


और चुलबुली उँगलियों से

कभी छू के जाता है कोई


होले से कंधों पे मेरे

हम्मम.. होले से कंधों में मेरे

सर रख के सोता है कोई

और कनों में गुनगुनाकर

सुबह जागता है कोई


घिरे से ले चलें हैं

ख़्वाबों का कारवाँ

और जाने तुम मिलो कहाँ


सौ सौ हँसी चिलमनों में

कभी लिपटा जाता है कोई


बस ख़्वाब में ही तो अक्सर

चेहरा दिखा जाता है कोई


हो.. ख़ामोश तनहाइयों में


हाँ ख़ामोश तनहाइयों में

मुझको बुलाता है कोई


अब तो दबे पाओं अक्सर

मेरे पास आता है कोई


धीरे से ले चले हैं ख़्वाबों का कारवाँ

कौन जाने तुम मिलो कहाँ


हे.. हाँ..




Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye