ना समझ दिल Na Samajh Dil Lyrics – It’s My Life | Shaan

 Na Samajh Dil lyrics in Hindi sung by Shaan from the movie It’s My Life, lyrics are penned by Nilesh Mishra and music created by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Harman Baweja and Genelia D’Souza in lead roles.

Song Title: Na Samajh Dil

Movie: It’s My Life (2020)

Singer: Shaan

Music: Shankar-Ehsaan-Loy

Lyrics: Nilesh Mishra

Music Label: T-series

Na Samajh Dil Lyrics in Hindi



ना समझ दिल

ये समझ ले

है ये मौसम बदले बदले

ना समझ दिल

ये समझ ले

है ये मौसम बदले बदले


शाम बेशबर है

रात धीमे चले

हो इंतेज़ारों की गलियों में

दिन ये ढले


ना यक़ीन आ पहले पहले

यार अब तो ख़ुद से कहले

ये मोहबत है मोहबत है

शायद शायद


प्यार जीना हमें जीना सिखा दो तुम

ख़्वाब पढ़ना हमें बता दो तुम

हो थोड़ी बारिश और

हल्की तन्हाई

शर्मा के हमसे मिलने तुम आयी


अरे कब तलक ख़्वाब देखेगा

दिल मनचले

ना यक़ीन आ पहले पहले

यार अब तो खुदसे कहले

ये मोहबत है मोहबत है शायद


दिल है कहता

काश तुम होते

तुमसे मिलने की मौसम होते

हो दिल में समाके

तुमसे करते हैं

टेलेफ़ोन के पास बैठे रहते हैं

और यार कहते हैं

दिल की बात कहदे पगले

ना यक़ीन आ पहले पहले

यार अब तो खुदसे कहले


ये मोहबत है मोहबत है शायद

हेय ये ये ये शायद

तुरु तुरु तुरु शायद

हे शायद



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan