ना समझ दिल Na Samajh Dil Lyrics – It’s My Life | Shaan
Na Samajh Dil lyrics in Hindi sung by Shaan from the movie It’s My Life, lyrics are penned by Nilesh Mishra and music created by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Harman Baweja and Genelia D’Souza in lead roles.
Song Title: Na Samajh Dil
Movie: It’s My Life (2020)
Singer: Shaan
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Nilesh Mishra
Music Label: T-series
Na Samajh Dil Lyrics in Hindi
ना समझ दिल
ये समझ ले
है ये मौसम बदले बदले
ना समझ दिल
ये समझ ले
है ये मौसम बदले बदले
शाम बेशबर है
रात धीमे चले
हो इंतेज़ारों की गलियों में
दिन ये ढले
ना यक़ीन आ पहले पहले
यार अब तो ख़ुद से कहले
ये मोहबत है मोहबत है
शायद शायद
प्यार जीना हमें जीना सिखा दो तुम
ख़्वाब पढ़ना हमें बता दो तुम
हो थोड़ी बारिश और
हल्की तन्हाई
शर्मा के हमसे मिलने तुम आयी
अरे कब तलक ख़्वाब देखेगा
दिल मनचले
ना यक़ीन आ पहले पहले
यार अब तो खुदसे कहले
ये मोहबत है मोहबत है शायद
दिल है कहता
काश तुम होते
तुमसे मिलने की मौसम होते
हो दिल में समाके
तुमसे करते हैं
टेलेफ़ोन के पास बैठे रहते हैं
और यार कहते हैं
दिल की बात कहदे पगले
ना यक़ीन आ पहले पहले
यार अब तो खुदसे कहले
ये मोहबत है मोहबत है शायद
हेय ये ये ये शायद
तुरु तुरु तुरु शायद
हे शायद
Comments
Post a Comment