नाचूँगा ऐसे Nachunga Aise Hindi Lyrics – Millind Gaba
Nachunga Aise lyrics in Hindi, sung by Millind Gaba. Music of this song is composed by Millind Gaba and lyrics penned by Asli gold. Starring Kartik Aaryan.
Nachunga Aise Songs Details
Song Title: Nachunga Aise
Singer: Millind Gaba
Lyrics: Asli gold
Music: Millind Gaba
Label: T-Series
Nachunga Aise Lyrics in Hindi
सेनोर एंड सनोरिटा
सुनीता एंड संगीता
म्यूजिक एमजी
बॉडी के हर हिस्से में एनर्जी भरके
जो सोये थे उनको गुड मोर्निंग करके
बूम
टेंशन को है पेला मैं निकला अकेला
लाइफ में सारी खुशियाँ भरके
ऐश करनी है सोलो सोलो
क्रेजी नहीं मुझको तुम मेंटल बोलो
दुनिया तो गयी तेल लेने
क्यूंकि आई बिलीव इन योलो योलो
जैसे मैं खेल रहा लुका छुपी
और छुप गया मार्स पे
और मुझे कोई देख नहीं रहा
मैं चोरी किया मैंने रानी हार को
बनके मिस्टर इंडिया
और मुझे कोई देख नि रहा
टेंशन सारी छोड़ दि ओये
आज कमी ना हो शोर की ओये
हाँ मुझे डांस आया
आया बड़ी जोर से
आज नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
जैसे मुझे कोई चावी मिल गयी
किसी वाइन स्टोर की
या यूज़ की गयी बंदी
मुझे खुद ही छोड़ गयी
मैं फ्रीस्टाइल नाचूं ऐसे
जैसे लाटरी निकली मेरी 1 करोड़ की
ऐश में अरे
ऐश में
मैं ऐसे हैप्पी हूँ तो
क्या रखा है कैश में
दुनिया की बातें
जो भी चुभती थी मुझे
फेंक दी, फेंक दी
फेंक दी हैं Trash में
खुश हूँ एक गाना और लगा दो
मैं तो खुश हूँ
पार्टी शार्टी और करा दो
मैं तो खुश हूँ
तुम सारे ग़मों को भुला दो
मैं तो खुश हूँ
मुझे थोड़ी और पीला दो
मैं तो खुश हूँ
एक गाना और लगा दो
मैं तो खुश हूँ
पार्टी शार्टी और करा दो
मैं तो खुश हूँ
तुम सारे ग़मों को भुला दो
मैं तो खुश हूँ
तभी तो आज नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
आज नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
क्या समझे
Comments
Post a Comment