Tuesday, December 22, 2020

उम्मीद है Ummeed Hai Hindi Lyrics – UNPAUSED

Ummeed Hai lyrics in Hindi from movie Unpaused sung by Jubin Nautiyal, music created by Payal Dev and written by Kunaal Vermaa.


Ummeed Hai Song Details

Song Title: Ummeed Hai Hindi Lyrics

Movie: Unpaused

Singer: Jubin Nautiyal

Music: Payal Dev

Lyrics: Kunaal Vermaa

Song Programmed, Mixed & Mastered by Aditya Dev

Music Produced by Apni Dhun

Music Label: Amazon Prime Videos

Ummeed Hai Lyrics in Hindi



मन लेके तू चला है

जलती आंच पे

डर है की पिघल न जाएं

सपने कांच के

इक दिन सबको मिल जायेगा

खुद ही अपने आप

कहके तू ना दे किसीको

बातों के जवाब

तू हार ना नहीं

जब तक दिल में जीत है

जीत है

सब कुछ मुमकिन है

अगर तुझे उम्मीद है

उम्मीद है


आसां नहीं है सफर तेरा

आया नहीं है हशर तेरा

मिलती अगर है नकमियाँ

राहों में है जो दुश्वारियां

ये लिखले तेरी कोशिशें

जाएँगी ना खराब

तकलीफों के आगे कहीं

खुशियां हैं बेहिसाब


तू हार ना नहीं

जब तक दिल में जीत है

जीत है

सब कुछ मुमकिन है

अगर तुझे उम्मीद है

उम्मीद है



 

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...