ये दिल Yeh Dil Hindi Lyrics – Rochak Kohli
Yeh Dil Lyrics in Hindi sung by Rochak Kohli. Music of Ye Dil song is composed by Rochak Kohli, lyrics written by Manoj Muntashir. Starring Rochak Kohli, Harshita Gaur.
Song Title: Yeh Dil
Singer: Rochak Kohli
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Yeh Dil Lyrics in Hindi
इंतज़ार इतना
किसी और का ना होगा
इंतज़ार इतना
किसी और का ना होगा
हमको प्यार इतना
किसी और से ना होगा
हमको प्यार इतना
किसी और से ना होगा
बेखबर इस कदर
होगी ना धड़कने
मैं जान जान फिर ना
किसी और को कहूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
हो जाओ तुम किसी की
मैं तुम्हारा ही रहूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
ओ…
ज़िद तेरी मुझे ना होती अगर
तो पास मेरे क्या होता
जाया हो जाते आँसू सब मेरे
जो तेरे लिए ना रोता
हो कोई चेहरा नहीं
कोई चेहरा नहीं आँखों में रुका
कोई तेरे सिवा मुझको ना दिखा
इश्क़ में जो तेरे मरना है लिखा
सौ बार मैं मरूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
हो जाओ तुम किसी की
मैं तुम्हारा ही रहूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
किसी और को ना दूंगा
किसी और को ना दूंगा
Comments
Post a Comment