ये दिल Yeh Dil Hindi Lyrics – Rochak Kohli

 Yeh Dil Lyrics in Hindi sung by Rochak Kohli. Music of Ye Dil song is composed by Rochak Kohli, lyrics written by Manoj Muntashir. Starring Rochak Kohli, Harshita Gaur.

Song Title: Yeh Dil

Singer: Rochak Kohli

Lyrics: Manoj Muntashir

Music: Rochak Kohli

Yeh Dil Lyrics in Hindi




इंतज़ार इतना

किसी और का ना होगा

इंतज़ार इतना

किसी और का ना होगा

हमको प्यार इतना

किसी और से ना होगा

हमको प्यार इतना

किसी और से ना होगा


बेखबर इस कदर

होगी ना धड़कने

मैं जान जान फिर ना

किसी और को कहूँगा


ये दिल तुम्हें दिया है

किसी और को ना दूंगा

ये दिल तुम्हें दिया है

किसी और को ना दूंगा


हो जाओ तुम किसी की

मैं तुम्हारा ही रहूँगा

ये दिल तुम्हें दिया है

ओ…


ज़िद तेरी मुझे ना होती अगर

तो पास मेरे क्या होता

जाया हो जाते आँसू सब मेरे

जो तेरे लिए ना रोता


हो कोई चेहरा नहीं

कोई चेहरा नहीं आँखों में रुका

कोई तेरे सिवा मुझको ना दिखा

इश्क़ में जो तेरे मरना है लिखा

सौ बार मैं मरूँगा


ये दिल तुम्हें दिया है

किसी और को ना दूंगा

ये दिल तुम्हें दिया है

किसी और को ना दूंगा


हो जाओ तुम किसी की

मैं तुम्हारा ही रहूँगा

ये दिल तुम्हें दिया है

किसी और को ना दूंगा

किसी और को ना दूंगा

किसी और को ना दूंगा



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye