Wednesday, December 16, 2020

ज़िंदा दिली Zinda Dili Lyrics – Arijit Singh

 Zinda Dili lyrics in Hindi sung by Arijit Singh from album Bhoomi 2020. The song is written by Niranjan Iyengar and music composed & Produced by Salim – Sulaiman.


Song: Zinda Dili Hindi Lyrics

Album: Bhoomi 2020

Music Composed & Produced by Salim – Sulaiman

Singer: Arijit Singh

Lyrics: Niranjan Iyengar

Music label: Sufiscore

Zinda Dili Lyrics in Hindi



पल दो पल की है

ये अपनी ज़िंदगानी

जी ले तो सुहानी

या फिर है बेईमानी

ख्वाबों के दम पे है

इसकी हर रवानी

इसकी धुन पे नाचे

होके हम रूहानी

आँखों ने आँखों से

नज़रों की ज़ुबानी

लफ़्ज़ों से छुपायी है

ये वो कहानी


दिन के साए में हो

रातें भी बेगानी

कर दें हम फ़ना

अपनी बेज़ुबानी


ज़िंदा दिली याहू..

ज़िंदा दिली याहू..


ज़िंदा दिली ज़िंदा दिली

ज़िंदा दिली ज़िंदा दिली

ज़िंदा दिली ज़िंदा दिली

ज़िंदा दिली ज़िंदा दिली..


ज़िंदा दिली ओ.. ओ..


रूठी रातों की है

झूठी ये सियाही

सूनी साँसों से

तू पा लेगा जुदाई


जीना है तुझे तो

दे दे ये गवाही

लिख दे आसमान पे

अपनी ही रिहाई


सुन ले हर घड़ी

जो देती है दुहाई

अपने हाथ में है

अपनी ही रुबाई


गिरती बूँदों सी है

दुनिया ये बनाई

उड़ते लम्हों ने है

हुमको ये सिखाई


ज़िंदा दिली याहू..

ज़िंदा दिली


सोई है जो खुशी

साँसों में जो बसी

राहें नयी मिली

मिली ज़िंदा दिली याहू..


ज़िंदा दिली..



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...