केमिकल्स Chemicals Lyrics in Hindi – Dino James, Kaprila

 Chemicals Lyrics in Hindi, Composed and written by Dino James, featuring Kaprila. Music produced by Bluish Music (Nilesh Patel), Mixed and mastered by Shadab Rayeen.


Chemicals Song Details

Song Title: Chemicals Hindi Lyrics

Composition & Lyrics: Dino James

Singers: Dino James, Kaprila

Music Production: Bluish Music (Nilesh Patel)

Mixed and Mastered: Shadab Rayeen

Production Assistant: Abhishek Sortey

Label: Sony Music India


Chemicals Lyrics in Hindi




सारी-सारी रात डराए हो जैसे है डायन

सांसें ना लेने दे ऐसे रसायन

हूँ बाहर से घायल पर अंदर से क़ायल

लगती मोहब्बत पर है सब ये साइयन्स

कुछ दिव्या सी चीज़ है समझता था प्यार को

फिर जाना बॉडी बस छोड़ती हार्मोंस

You are not in love

तुम छोटे बीमार हो

कुछ काम नहीं आता है डिस्प्रिंन या सारिडोंन


उससे प्यार करता हूँ या उसके साथ हो

ईगो है मेरा वो कैसे भी प्राप्त हो

सुलझा रहा हूँ मैं उलझी इस गाँठ को

दिल और दिमाग़ के आपस के वार को


ये कैसे केमिकल छोड़े दिमाग़ भी

इतनी लाचारी है ऐसा ना था कभी

जिससे मैं लड़ता हूँ उसका मैं भाग भी

कमजोर पड़ रहा हन अंदर ओर ताक़त नहीं


बस प्यार करने की मैंने हिमाक़त की

ऐसा क्यूँ हो गया मेरी थी क्या ग़लती

ना करना ग़लती से ऐसा मज़ाक़ भी

केमिकलों ने किया ज़ख़्मी


है बस ये सारा केमिकल्स

मैं था बस कबसे बेख़बर


तू सर वार मैं घर वार में

हर पल बस बाड़ बाड़ में

डर डर काँपूँ थर्र थर्र

दिल ठंड ठंड जियूँ मर मर के


करवट लूँ हर क्षण में

पर्वत था अब कण में

सर गरम है मन सर्द है

अंदर भर भर दर्द है


खंडर जैसे मंजर

जैसे ख़ंजर करे पंचर

हूँ मैं बंजर करूँ संघर्ष

सुने हमदर्द यूँ ना तंग कर

ढीले अंजर सारे पंजर


तेरी संगत मेरी संपद

पर सम्पर्क में नहीं हम बट

जस्ट वन वर्ड केन कम्फ़र्ट


सो आने दे या मुझे जाने दे तू

मुझे जीने के झूठे बहाने दे

उंन सारी यादों की अर्थी को काँधे दे तू

मुझे थाम ले भाले तान दे

वो सब अंजनी सी यादें लौटाने दे

खो गया था मैं कबसे खड़को पाने दे

गाने दे गाने दे गाने दे बस मुझे गाने दे

गाने दे गाने दे गाने दे


बीमारियों के दाग ये जाते नहीं

सौ दर्द है फिर भी सौ राहतें नहीं


है बस ये सारा केमिकल्स

मैं था बस कबसे बेख़बर


सारी-सारी रात डराए हो जैसे है डायन

सांसें ना लेने दे ऐसे रसायन

हूँ बाहर से घायल और अंदर से क़ायल

लगती मोहब्बत पर है सब ये साइयन्स




Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan