एक ही तो दिल Ek Hi To Dil Lyrics in Hindi – Touqeer Butt
Ek Hi To Dil lyrics in Hindi, sung by Touqeer Butt. Music of this Punjabi song is composed by Bibhuti Gogoi and lyrics penned by Rahul Mishra. Starring Touqeer Butt & Emily Anderson.
Ek Hi To Dil Songs Details
Song Title: Ek Hi To Dil Hindi Lyrics
Singer: Touqeer Butt
Music: Bibhuti Gogoi
Lyrics: Rahul Mishra
Music Produced & Arranged by Bibhuti Gogoi
Guitars and Ukulele: Ishan Das
Label: Zee Music Company
Ek Hi To Dil Lyrics in Hindi
एक ही तो दिल था मेरे सीने में
तुम पे हार बैठे वो हम
ओ साथी रे कर दो मेरा भी
जीने का कोई जतन
जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा ये नसीब है
तू जो आज मेरे इतने करीब है
तोड़ा और चैन दे दो ना हाए
इतना तो हमसे कहो
के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो
या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे
हम्मम.. ओ..
किस तरह तुम्हें बतलाएँ
आसमान भी कम लगता है
इतनी ज़्यादा चाहत है हमें
तुम रहो यूँ ही बस मेरे
तेरी इक हँसी के बदले
हार जायें सारी जन्नतें
जितनी थी साँसें मुझे अब अता हो
यूँ ही मिले बस नज़ारा तेरा
जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा ये नसीब है
तू जो आज मेरे इतने करीब है
तोड़ा और चैन दे दो ना हाए
इतना तो हमसे कहो
के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो
या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे
हम्मम.. ओ.. हम्मम.. ओ..
Comments
Post a Comment