मेरे बिन Mere Bin Hindi Lyrics – Ankit Tiwari

 Mere bin lyrics in Hindi, sung by Ankit Tiwari and Anshul Seth. The song is written by Abhendra kumar upadhyay and music composed by Vibhas.


Mere bin Song Details

Song Title: Mere bin Hindi Lyrics

Singer: Ankit Tiwari & Anshul Seth

Lyrics:Abhendra kumar upadhyay

Music: Vibhas

Directed by: Sidhaant Sachdev

Music Label: Beat2Track Music

Mere bin Lyrics in Hindi



आँखों से पूछो शब का सफ़र

टुकड़ों में किया है तय हमने

ख़्वाबों की जगह पे पानी है

रो रोके की है सुबह हमने

रातों की तरह लगते मेरे दिन

जायज़ ना अब सांसें तेरे बिन


कैसे रह लेते हो

यार मेरे बिन

कैसे रह लेते हो

यार मेरे बिन


इश्क़ में तेरे मेरी जान ते आयी ऐ

छड़ दिता जग नाल छड़ दी खुदायी ऐ


अच्छा नहीं है हाल मेरा तुम कहो अपना

ठीक नहीं होगे तुम भी ऐसा ही है ना


मेरी कमी अगर खलती हो तो

पास मेरे आ जाओ

ख़ुश होंगे गर मेरे बिना

तो भुला ही रखना

हाँ तो भुला ही रखना


कभी कभी अकेले में

मेरी याद तो आती होगी

तेरे कानों में मेरे रोने की

आवाज़ तो जाती होगी


हाँ दोनों हाथ पकड़ के तेरे

ख़्वाब मेरे रोए होंगे

कौन से झूठ से बोलो उनको

तुम समझाती होगी


हाँ मर जाऊँ ना मैं यार किसी दिन

थक गया दिन रात ये गीन गिन


कैसे रह लेते हो

यार मेरे बिन

कैसे रह लेते हो

यार मेरे बिन


आँखों से पूछो शब का सफ़र

टुकड़ों में किया है तय हमने

ख़्वाबों की जगह पे पानी है

रो रोके की है सुबह हमने


रातों की तरह लगते मेरे दिन

जायज़ ना अब सांसें तेरे बिन


कैसे रह लेते हो

यार मेरे बिन

कैसे रह लेते हो

यार मेरे बिन



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye