Friday, January 22, 2021

पहले प्यार का पहला गम Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Hindi Lyrics – Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal

 Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics in Hindi sung by Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, original Composed by Rajesh Roshan and recreated by Manan Bhardwaj lyrics written by Javed Akhtar and additional lyrics written by Rashmi Virag, featuring Khushali Kumar, Parth Samthaan.


Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Song Details

Song Title: Pehle Pyaar Ka Pehla Gham

Singers: Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal

Lyrics: Javed Akhtar

Additional Lyrics: Rashmi Virag

Composer: Rajesh Roshan

Music: Manan Bhardwaj

Label: T-Series


Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics in Hindi




बिन बोले यूँ तेरे जाना

शायद न सह पाए हम

इतने सारे साँसें हैं पर

एक भी न ले पाए हम

आ भी जाओ न आये तो

सचमुच ही न मर जायें हैं


पहले प्यार का पहला गम

पहली बार है आँखें नम


पहले प्यार का पहला गम

पहली बार है आँखें नम

पहला है तन्हाई का ये मौसम

अरे आ भी जाओ वरना रो देंगे हम


मेरा तन मन सारा तेरे रंग रंगा

मेरी रूह में तेरा इश्क बसे

मैं सूद बुद खोई सारा चैन गंवाया

तू जो साथ नहीं धड़कन न चले


आ भी जाओ वरना रो देंगे हम

पहले प्यार का पहला गम


सज धज के तेरी मैं राह तकूँ

सज धज के तेरी मैं राह तकूँ

तारीख बता कब आओगे

बात दिनों की या बर्षों की

कितना वक्त लगाओगे


आ भी जाओ वरना रो देंगे हम


माना की दूरी सी है

थोड़ी मज़बूरी भी है

लेकिन बदलेंगे एक दिन ये मौसम

हाँ तुमको ज्यादा रोने ना देंगे हम


मेरी नींद में ख्वाब में सब में तू

मैं तेरी हूँ और मुझमें तू

है यकीं खुद से ज्यादा तुझपे

बस इतनी अरज इसे तोड़ न तू


आ भी जाओ वरना रो देंगे हम

पहले प्यार का पहला गम



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...