Friday, January 29, 2021

तुम मेरे पास Tum Mere Paas Lyrics – Mohammed Irfan

 Tum Mere Paas Lyrics in Hindi, sung by Mohammed Irfan. This song is written by Shayra Apoorva and music composed by Sugat Dhanvijay. Starring Bhavin Bhanushali & Pragya Kodile.


Tum Mere Paas Song Details

Song Title: Tum Mere Paas

Music: Sugat Dhanvijay

Singer: Mohammed Irfan

Lyrics: Shayra Apoorva

Music Production: Tracklab Studio (Sugat Dhanvijay)

Recorded and Mixed Mastered: Tracklab Studio

Music Label: Zee Music Company


Tum Mere Paas Lyrics in Hindi




मैं फिर रहा था दर बदर

तुझमें घर मिला

तेरे आने से मिट गया

क़िस्मतों से गीला

तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम

बाहों में रह लो ना

तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम

बाहों में रह लो ना

अनकहे जज़्बात मेरी

आँखों में पढ़ लो ना


तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम

बाहों में रह लो ना


ये धड़कनें जो यूँ चले हैं

तू ही है वजह

मीठा लगे हैं हर ज़ख़्म

जब से तू है मिला


ये ज़िंदगी इतनी हसीं

लग रही है पहली दफ़ा

तेरा असर मेरी रूह पे

हुआ है इस तरह


रब्ब ना दे अब फ़ासले

थोड़े भी दरमियाँ

तू मेरे पास मेरे साथ हरदम

बाहों में रह लो ना


तुझसे जो मिला तो ज़िंदगानी मिल गयी

मेरे इन होठों पे मुस्कानें खिल गयी

जैसे भूले राही को मंज़िल मिल गयी

सुखी हुई साखों पे बहारें खिल गयी


कैसा हो रहा ये जादू सा

कुछ तेरे सिवा मैं माँगूँ ना

ऐ रब तेरा शुक्रिया


ओ हमदम तुझसे ही मेरी

ख़ुशियों का जहाँ


तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम

बाहों में रह लो ना

तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम

बाहों में रह लो ना



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...