वरदान Vardaan Lyrics – Carry Minati

 Vardaan Lyrics in Hindi sung and written by CarryMinati (Ajey Nagar) while Wily Frenzy has composed & produced the music of Vardaan. Featuring CarryMinati, Wily Frenzy, Dhanansh Arora, Azam Khan, Vandana Sharma, Poojan Chabbra.


Vardaan Song Details

Song Title: Vardaan

Singer: CarryMinati (Ajey Nagar)

Lyrics: CarryMinati (Ajey Nagar)

Music: Wily Frenzy

Directors: Dhruv Sachdeva and Clifford Afonso


Vardaan Lyrics in Hindi




सशक्त बक्से में बंद

पड़े पड़े लगा उसपे जंग और गंध

कभी कभी करता है मन कर लूँ

उसी बक्से में खुद को बंद

घिसट घिसट के लड़ जैसे तू

कोई टूटी पतंग


सह ले तू दर्द क्योंकि कभी

ना होगी ख़तम ये जंग


घरवालों से आती शरम कहने में

जो मुझे है बनना

जब तक देता ना सबूत तो कैसे बोलूं

हाँ, यही था शुरू से मुझे करना


रास्ते जो पास थे कब आएंगे सामने

जितना पीछा करोगे उतने बढ़ेंगे फासले

सपनो के लिए साँस लें सपनो के लिए जान दे

कैसे है करना बस यही ना जानते


पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से

जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे

जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे

इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे


पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से

जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे

जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे

इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे


नीचे मत देखना पीछे मत मुड़ना

चिल्लाते लोग ज़िंदा या मुर्दा

जरा सोच कभी तू भी वहीं था

पर तुझमे थी वीरता हाँ तू ही सही था


सब में जलती है आग जिसे

अक्सर बुझने देते हैं हम

अंत में बचती है राख

जो करती हिम्मत और भी कम


करनी है पूरी अपनी खुराक

लगेगा सिर्फ एक ही जनम

लपटें उठेंगी राख से

बस रखना है आगे कदम


पड़ेंगे पीछे लोग और मारेंगे ताने

उनकी मत सुन ये भूखे बेचारे

जाने अनजाने बस ये खाते हैं दाने

ये लोग खुद को ना पहचाने

तो सोच कैसे आएंगे हमे बचाने


नाकामयाबी का जब बढ़ता है अंधेरा

नहीं समझते सफ़र लगता है अकेला

तब भूलो ना क्या क्या तुमने झेला

क्योंकि आता है अँधेरा ताकि आ सके सवेरा


पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से

जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे

जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे

इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे


पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से

जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे

जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे

इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे


बनना नहीं लीजेंड बनानी बस अपनी जगह

देना नहीं सौ परसेंट दो सौ तू पावर लगा

किस्मत को भूल, भूल मत अपनी वज़ह

लगी है चोट वरदान है ना कोई सज़ा



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan