आज फिर से Aaj Phir Se Hindi Lyrics – Gajendra Verma
Aaj Phir Se Lyrics in Hindi, sung by Gajendra Verma. This song is written and composed by Gajendra Verma. Starring Gajendra Verma, Manasi Moghe.
Aaj Phir Se Song Details
Song Title: Aaj Phir Se
Album: Summary
Singer: Gajendra Verma
Lyrics: Gajendra Verma
Music: Gajendra Verma
Aaj Phir Se Lyrics in Hindi
तेरे कानो के पीछे
मेरा हाथ हो
बस साँसों साँसों में
सारी बात हो
छुप जाऊं सीने में
किसी को ना मिलूं
तेरी बाहों को अपना
घर मैं मान लूँ
आज इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
जब डूबने लगूं
दुनिया की भीड़ में
बस छू के ही मुझे
तेरी ओर खींच ले
संघर्ष तू मेरा
तुझसे है जीत भी
मेरा होना भी तुझसे
तुझसे संगीत भी
आज इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
तुझे जी भर के देख लूँ
तेरी साँसों का घूँट लूँ
आज फिर से मैं जीत लूँ
अब जो भी होना है हो
बस अपने दिल की सुनु
बाकी मुझपे सब छोड़ दो
करूँगा मैं तेरा इंतज़ार
कम ना होने दूंगा ये प्यार
हम मिलेंगे फिर एक बार
फिर से इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
फिर से हम भी परे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
तेरी पनाह में
दिल से हम भी प्यारे लगेंगे
Comments
Post a Comment