Thursday, February 18, 2021

आज फिर से Aaj Phir Se Hindi Lyrics – Gajendra Verma

 Aaj Phir Se Lyrics in Hindi, sung by Gajendra Verma. This song is written and composed by Gajendra Verma. Starring Gajendra Verma, Manasi Moghe.


Aaj Phir Se Song Details

Song Title: Aaj Phir Se

Album: Summary

Singer: Gajendra Verma

Lyrics: Gajendra Verma

Music: Gajendra Verma


Aaj Phir Se Lyrics in Hindi




तेरे कानो के पीछे

मेरा हाथ हो

बस साँसों साँसों में

सारी बात हो

छुप जाऊं सीने में

किसी को ना मिलूं

तेरी बाहों को अपना

घर मैं मान लूँ


आज इस छत पे

चाँद तारे लगेंगे

तेरी पनाह में

आज हम भी प्यारे लगेंगे


और उनके नीचे

दो दिल हमारे मिलेंगे

पनाह में

आज हम भी प्यारे लगेंगे


जब डूबने लगूं

दुनिया की भीड़ में

बस छू के ही मुझे

तेरी ओर खींच ले


संघर्ष तू मेरा

तुझसे है जीत भी

मेरा होना भी तुझसे

तुझसे संगीत भी


आज इस छत पे

चाँद तारे लगेंगे

तेरी पनाह में

आज हम भी प्यारे लगेंगे


और उनके नीचे

दो दिल हमारे मिलेंगे

पनाह में

आज हम भी प्यारे लगेंगे


तुझे जी भर के देख लूँ

तेरी साँसों का घूँट लूँ

आज फिर से मैं जीत लूँ


अब जो भी होना है हो

बस अपने दिल की सुनु

बाकी मुझपे सब छोड़ दो


करूँगा मैं तेरा इंतज़ार

कम ना होने दूंगा ये प्यार

हम मिलेंगे फिर एक बार


फिर से इस छत पे

चाँद तारे लगेंगे

तेरी पनाह में

फिर से हम भी परे लगेंगे


और उनके नीचे

दो दिल हमारे मिलेंगे

तेरी पनाह में

दिल से हम भी प्यारे लगेंगे



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...