आत्मविश्वास Aatmvishvas Hindi Lyrics – Badshah, Amit Bhadana

 Aatmvishvas Lyrics in Hindi, sung by Badshah, Amit Bhadana. The song is written by Badshah and music created by Badshah. Starring Amit Bhadana, Badshah.


Aatmvishvas Song Details

Song: Aatmvishvas

Singers: Badshah, Amit Bhadana

Lyrics: Badshah

Music: Badshah


Aatmvishvas Lyrics in Hindi




छोड़ी ना कसर कोई

मुझको गिराने में

मुझको हराने में

मिट्ठी में मिलाने में

इन्हे क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया

हंस के सहा मैंने हर एक वार

यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

मां की दुआएं और फैंस का प्यार

है मुझे विश्वास


पथर मेरी ओर फेंके उनसे रस्ते बनाये

ट्रेंडिंग नंबर 1 वीडियो चाहे सस्ते बनाये

दिल में दुखों के कंधे पे

जिम्मेवारी के पहाड़

फिर भी वीडियो मैने हस्ते हस्ते बनाये


एक अलग अनोखा सा अंदाज़ लेके आया

अपने जैसो की आगे मैं आवाज़ लेके आया

लोगों को मिट्टी के थोड़ा पास लेके आया

मिडिल क्लास में मैं क्लास लेके आया


बात स्टाइल की नहीं चेहरों पे स्माइल की है

गले में चैन नहीं कानों में बालियां नहीं

कंटेंट ऐसी दिया जिसमें गालियां नहीं

ऐसे काम को मिलती यहां तालियां नहीं


फिर भी बीना रुके लगातार काम लेके आया

जिनपे करो तुम अमल ऐसी मैं बात लेके आया

जिसका खूद का परिवार कभी पूरा ना हुआ

तुम्हारे परिवार को वो एक साथ लेके आया


छोड़ी ना कसर कोई

मुझको गिराने में

मुझको हराने में

मिट्ठी में मिलाने में


इन्हे क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया

हंस के सहा मैंने हर एक वार

यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

मां की दुआएं और फैंस का प्यार

है मुझे विश्वास


है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास


कुछ लोग ये भी कहते हैं

की अब अमित पहले जैसी वीडियो नहीं बनाता

सुनो, एक ही बात दोहरा कर

मैं अपना टैलेंट नहीं गवाता


इसे मेरी कमज़ोरी नहीं ताक़त समझना

पेहले जैसी वीडियो बनाकर

आज भी 50 मिलियन ले लू

लेकिन मैं आप लोगो का फ़ायदा नहीं उठाता


मैं आज जो काम करता हूँ

वो कल का ट्रेंड बनता है

नया दिन आ जाता है

जब भी सूरज निकलता है


तम्हारा भाई ज़माने के साथ नहीं

वक्त से आगे चलता है


जज़्बात बड़े हैं

जो बताने हैं तुम्हे

लेकिन अभी तो कितने ही रिकॉर्ड है

जो बनाने हैं मुझे


जिन्होंने मुझे एक के बाद एक घाव दिए

उनको तो अभी दाव दिखाने हैं मुझे

जो ये सोचे अमित का वक्त हुआ खतम

उनको तो अभी वक़्त दिखाना है मुझे


अभी खोना है मुझे

काफी पाना है मुझे

जहां किसी ने ना सोचा

वहाँ जाना है मुझे

तुम्हे लगा तुम जान गए मुझे

असली भड़ाना से तो अभी मिलाना है मुझे


जनता का प्यार मिला है बे-हिसाब

लेकिन ओर भी काफ़ी कमाना है मुझे

अपनी माँ और बाबू जी का नाम रोशन करके

इस दुनियां से जाना है मुझे

काश पापा जी आप साथ होते


छोड़ी ना कसर कोई

मुझको गिराने में

मुझको हराने में

मिट्ठी में मिलाने में


इन्हे क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया

हंस के सहा मैंने हर एक वार

यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

मां की दुआएं और फैंस का प्यार

है मुझे विश्वास


है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास


शुक्रिया उन लोगों का जो साथ खड़े हैं

मेरे पीछे मेरी माँ और भोलेनाथ खड़े हैं

कैसे मुझसे जलने वाले गिराएंगे मुझे

मेरे चाहने वालों के हाथ बड़े हैं


मेरे दोस्त जो साथ हर सास खड़े हैं

पंकज, अविनाश और विकास खड़े हैं

कोइ ज्यादा 3-5 करने के मूड में हो तो

वो हाथ में लेके बांस खड़े हैं


एक शुक्रिया तुम्हारी भाभी का

जिसने बीना शर्त के साथ दिया

सबसे बड़ा शुक्रिया तुम लोगो का

जिन्होंने गिरे हुए अमित को हाथ दीया


शुक्रिया उन Meme पेज वालों का

जिन्होंने मुझपे लगतार बनाये Meme

शुक्रिया हर एक आवाज़ का

जो मुझे देख के करती है Scream


शुक्रिया मेरी मेहनती टीम का

शुक्रिया YouTube का

शुक्रीया मेरी माँ का

जिसने मेरी आखों में डाले हैं ये Dream


छोड़ी ना कसर कोई

मुझको गिराने में

मुझको हराने में

मिट्ठी में मिलाने में


इन्हे क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया

हंस के सहा मैंने हर एक वार

यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

मां की दुआएं और फैंस का प्यार

है मुझे विश्वास


है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास


मैं ना केहता

मेरी वीडियो को लाइक कमेंट शेयर करो

और चैनल को Subscribe करो

मैं केहता हू, लाइक करना है

तो मेरे अच्छे काम को करो

कमेंट करना है तो ​​जब मैं आपसे मिलूं

तो गले लगा कर करो

शेयर करना है तो मेरे विचारों को करो

और Subscribe करना है

तो सिरफ बटन से नहीं

दिल में Subscribe करो


आप का अपना अमित भड़ाना



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye