मैं जिस दिन भुला दूँ Main Jis Din Bhula Du HIndi Lyrics – Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar

 Main Jis Din Bhula Du Lyrics in Hindi sung by Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, original Composed by Rajesh Roshan and recreated by Rochak Kohli lyrics written by Javed Akhtar and additional lyrics written by Manoj Muntashir. Starring Jubin Nautiyal Himansh Kohli, Sneha Namanandi.


Main Jis Din Bhula Du Song Details

Song Title: Main Jis Din Bhulaa Du

Singer: Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar

Lyrics: Manoj Muntashir

Music: Rochak Kohli

Music Label: T-Series


Main Jis Din Bhula Du Lyrics in Hindi




दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा

इश्क तो है वही जो है बे-इन्तेहा

तूने कभी जाना ही नहीं

मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा

के जब तक जियूं मैं

जियूं साथ तेरे

फिर चाँद बन जाऊं

तेरी गली का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का


ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी

हो ना सकूँगा मैं और किसी का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का

मेरी ज़िन्दगी का


मैं वो ख्वाब हूँ जो

किसी ने ना देखा

वो किस्सा हूँ मैं जो

बिन तेरे था आधा


हाँ मैं वो ख्वाब हूँ जो

किसी ने ना देखा

वो किस्सा हूँ मैं जो

बिन तेरे था आधा

कोई चीज जचती नहीं है कसम से

मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज्यादा


मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे

मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे

ज़रा हाल देखो दीवानगी का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का


हाँ मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ

हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी

लगा ले गले से मुझे बिन बताये

उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी


मुझे अब कोई गम रुला ना सकेगा

के तू है बहाना मेरी हंसी का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का


ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी

हो ना सकूँगा मैं और किसी का


मैं जिस दिन भुला दूँ

तेरा प्यार दिल से

वो दिन आखिरी हो

मेरी ज़िन्दगी का

मेरी ज़िन्दगी का


मेरी ज़िन्दगी का



Comments

Post a Comment

Popular Lyrics / Posts

लोरी और बालगीत फ़िल्मों से Baby Lori Song Hindi Lyrics

रामलला नहछू / तुलसीदास

सोहर / अवधी

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

रातां लम्बियां Raataan Lambiyan Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Asees Kaur

देशभक्ति की कविताओं का संकलन Deshbhakti ki Kavita

अबहीं बारी है हमारी उमिरिया बाबा / अवधी

राधा के चरण Radha Ke Charan Lyrics in Hindi – Vishal Mishra

बंसी तो बाजी मेरे रंग-महल में / अवधी

आरती युगलकिशोर की कीजै / आरती