Thursday, February 18, 2021

तेरा हूँ ना Tera Hoon Na Hindi Lyrics – Nikhil D’Souza

 Tera Hoon Na Lyrics in Hindi sung by Nikhil D’Souza. The song is written by Rashmi Virag and music composed by Tanishk Bagchi . Starring Arradhya Maan & Avneet Kaur.


Tera Hoon Na Song Details

Song Title: Tera Hoon Na Hindi Lyrics

Singer: Nikhil D’Souza

Music: Tanishk Bagchi

Lyrics: Rashmi Virag

Music Label: T-Series


Tera Hoon Na Lyrics in Hindi




मुझको पता नही

दिन है के रात है

हाँ बस पता है ये

तू मेरे साथ है

देर तक मुझे बाहों में रहने दे

दूर तक इस लम्हे को चलने दे

दिल में जो है मुझको वो कहने दे ना

हाँ


मैं जैसा भी तेरा हूँ ना

बस तेरा हूँ तेरा हूँ ना

मैं जैसा भी तेरा हूँ ना

बस तेरा हूँ तेरा हूँ ना


होगी कोई ना कोई कमी

मुझमें भी कहीं

पर रखना यक़ीं

मैं तेरे बिना कुछ भी नही

एक तेरे सिवा कोई मेरा नही


ज़िंदगी मुझे संग अपने जीने दे

रूह को तेरी छू के गुज़रने दे

साथ में मुझे अपने तू बहने दे ना

हाँ


मैं जैसा भी तेरा हूँ ना

बस तेरा हूँ तेरा हूँ ना

मैं जैसा भी तेरा हूँ ना

बस तेरा हूँ तेरा हूँ ना



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...