Wednesday, February 3, 2021

तेरी याद Teri Yaad Hindi Lyrics – Satyajeet Jena

 Teri Yaad Lyrics in Hindi sung by Satyajeet Jena. The song is written by Puspak Parida and music composed by Rajat Parida. Starring Satyajeet Jena.


Teri Yaad Song Details

Song Title: Teri Yaad Lyrics

Singer: Satyajeet Jena

Lyrics: Puspak Parida

Music: Rajat Parida

Naina Tu Behna Tu Lyrics in Hindi



तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है

तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है

तेरे बिन ऐसे जीना

तेरे बिन ऐसे जीना

सज़ा सी लगती है


तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है


तेरे जाने से

रुक गयी सांसें

फिर भी मैं जी रहा हूँ

पानी से आँसू

ज़्यादा ही पी रहा हूँ


तुझको खोने से

लगता है ऐसे

खुदकों जैसे खोया हूँ

दिल की दर्द को

बयां ना कर पाउन


तेरे बिन ऐसे जीना

तेरे बिन ऐसे जीना

सज़ा सी लगती है


तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है


मेरी परछाई लेली रिहाई

मुझको तनहाई देके

चलते चलते साथ दे गयी धोखे


दिल की कारवाई बंद कर गयी

ले के प्यार के मौके

हस्ते हस्ते बाँके हवा के झोंके

तेरे बिन ऐसे जीना

तेरे बिन ऐसे जीना

सज़ा सी लगती है


तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है


तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है

तेरे बिन ऐसे जीना

तेरे बिन ऐसे जीना

सज़ा सी लगती है


तेरी याद

जब जब आती है

दर्द भी होता है

आँख भर जाती है



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...