Teri Aankhein Badi Anmol Lyrics in Hindi, sung by Yasser Desai. This song is written by Manoj Yadav and composed by Chirantan Bhatt. Starring Bhavin Bhanushali and Sameeksha Sud.
Teri Aankhein Badi Anmol Song Details
Song Title: Teri Aankhein Badi Anmol
Singer: Yasser Desai
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Chirantan Bhatt
Music Label: Zee Music Company
Teri Aankhein Badi Anmol Lyrics in Hindi
दिल को छू के गुज़रे जब झोंका तेरा
मुझमें इश्क उतरे हर तरफ़ा तेरा ओहो
लबों को करते सुनु अब चर्चा तेरा
होने लगा तुझसे सब अच्छा मेरा
हो क्या तुम्हें ये पता है
हो दिल तुझपे फ़िदा है
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल
अब रहना बस तेरे कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल बोल
अब रहना बस तेरे कोल कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
सुनो ना देखो तो देखो ना
देखो मेरी धडकनें खोल का
तू ही थी तू ही है तू ही है
तू ही है धडकते मोड़ पर
चले तू चलूँ मैं चलना
चल चल ऐसी राह पर
जाए तो जाए ही आये ना
आयें हम आयें लौट कर
हो क्या तू ये जानता है
हो दिल तुझे मानता है
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल
अब रहना बस तेरे कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल बोल
अब रहना बस तेरे कोल कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल
अब रहना बस तेरे कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
हो
No comments:
Post a Comment