Friday, April 2, 2021

बेपनाह प्यार Bepanah Pyaar Hindi Lyrics – Payal Dev, Yasser Desai

 Bepanah Pyaar Lyrics in Hindi, sung by Payal Dev, Yasser Desai. The song is written by Shabbir Ahmed, Payal Dev and music created by Payal Dev. Starring Sharad Malhotra, Surbhi Chandna. Music Label VYRL Originals.


Bepanah Pyaar Song Details

Song Title: Bepanah Pyaar

Singers: Payal Dev, Yasser Desai

Lyrics: Shabbir Ahmed, Payal Dev

Music: Payal Dev

Label: VYRL Originals


Bepanah Pyaar Lyrics in Hindi






हर लम्हा मेरी आँखें

तुझे देखना ही चाहे

हर रास्ता मेरा

तेरी तरफ ही जाए

बेपनाह प्यार तुझसे

तू क्यूँ जाने ना

हुआ इकरार तुझसे

तू क्यूँ माने ना


बेपनाह प्यार तुझसे

तू क्यूँ जाने ना

हुआ इकरार तुझसे

तू क्यूँ माने ना


तेरे करीब होते ही

मुझ में जान सी आ जाए

तेरे दूर जाते ही मेरी

ये साँसें भी थम जाए


तेरे करीब होते ही

मुझ में जान सी आ जाए

तेरे दूर जाते ही मेरी

ये साँसें भी थम जाए


दिल बेसबर है मेरा

हन सुनने को तेरा

कई दिनों से ही नही है सोया


हर लम्हा मेरी आँखें

तुझे देखना ही चाहे

हर रास्ता मेरा

तेरी तरफ ही जाए


बेपनाह प्यार तुझसे

तू क्यूँ जाने ना

हुआ इकरार तुझसे

तू क्यूँ माने ना


बेपनाह प्यार तुझसे

तू क्यूँ जाने ना

हुआ इकरार तुझसे

तू क्यूँ माने ना



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...