बजरंगी लाल बेड़ो पर कर दे रे। LYRICS
बजरंगी लाल बेड़ो पर कर दे रे।
प्यार वालो हाथ सर पे धर दे रे।
बड़े बड़े पापियों की बिगड़ी बनाई।
मेरा भी पाप सारा हर ले रे।।1।।
रावण जैसे पापी को मारा।
मेरा भी पाप क्या जबर है रे।।2।।
तेरे दर को छोड़कर और कहाँ जाऊँ।
तेरे चरणों में मेरो घर है रे।।3।।
दास चिरंजी बाबा तेरा गन गया ।
भक्तों की क्यों नहीं खबर ले रे ।।4।।
प्यार वालो हाथ सर पे धर दे रे।
बड़े बड़े पापियों की बिगड़ी बनाई।
मेरा भी पाप सारा हर ले रे।।1।।
रावण जैसे पापी को मारा।
मेरा भी पाप क्या जबर है रे।।2।।
तेरे दर को छोड़कर और कहाँ जाऊँ।
तेरे चरणों में मेरो घर है रे।।3।।
दास चिरंजी बाबा तेरा गन गया ।
भक्तों की क्यों नहीं खबर ले रे ।।4।।
Comments
Post a Comment