हो रही जय जयकार बालाजी तेरे मंदिर में, LYRICS
टेर : हो रही जय जयकार बालाजी तेरे मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में।
भगत खड़े तोहे भजन सुनावे नाच नाच रमझोल मचावे ,
खुशियों के लगे अम्बार बालाजी तेरे मंदिर में।
कोई मेवा पकवान चढ़ावे बार बार धन माल लुटावे,
प्रशादी की बहार बालाजी तेरे मंदिर में।
ध्वजा नारियल सवा रुपया इतनी भेंट चढ़ावे भैया,
हो जावे बेडा पार बालाजी तेरे मंदिर में।
भगत जनों के भरे भण्डारे दुःख दुविधा सब संकट टारे
मेरे भी संकट टाल बालाजी तेरे मंदिर में।
मैं भी तेरे द्वार पे आया दुःख संकट सब संग मैं लाया,
मेरी भी सुनो पुकार बालाजी तेरे मंदिर में।
उड़ रही लाल गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में।
भगत खड़े तोहे भजन सुनावे नाच नाच रमझोल मचावे ,
खुशियों के लगे अम्बार बालाजी तेरे मंदिर में।
कोई मेवा पकवान चढ़ावे बार बार धन माल लुटावे,
प्रशादी की बहार बालाजी तेरे मंदिर में।
ध्वजा नारियल सवा रुपया इतनी भेंट चढ़ावे भैया,
हो जावे बेडा पार बालाजी तेरे मंदिर में।
भगत जनों के भरे भण्डारे दुःख दुविधा सब संकट टारे
मेरे भी संकट टाल बालाजी तेरे मंदिर में।
मैं भी तेरे द्वार पे आया दुःख संकट सब संग मैं लाया,
मेरी भी सुनो पुकार बालाजी तेरे मंदिर में।
Comments
Post a Comment