Wednesday, April 28, 2021

म्हारे घर आँगन में आ जाइयो, महावीर हनुमान LYRICS

म्हारे घर आँगन में आ जाइयो, महावीर हनुमान
महावीर हनुमान- मैं थारो सेवक हूँ नादान
केवड़ा गुलाब सुं स्नान कराऊँगा
अंग-अंग थारे म्हैं सिंदूर लगाऊगा
लाडू चूरमे गो भोग लगा जइयो – महावीर हनुमान
लाल लंगोटो ध्वजा नारियल चढ़ाऊंगा
फेर थारे माथे पे तिलक लगाऊंगा
म्हारो आके मान बढ़ा जइयो – महावीर हनुमान
अजंनी के लाल प्यारे भक्तो के दुलारे हो
जो भी विश्वास राखे बनते सहारे हो
म्हानें भक्ति गौ पाठ पढ़ा जइयो – महावीर हनुमान
‘प्रेम’ और श्रद्धा से थाने रिझाऊगा
माला रामनाम की मैं थाने पहराऊगा
प्यारी झांकी म्हानै दिखा जइयो – महावीर हनुमान

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...