हनुमान सालासर के, महावीर सालासर के आयो मैं शरण में तेरी।
हनुमान सालासर के, महावीर सालासर के आयो मैं शरण में तेरी।
सियाराम के कारज सारे, लंका में आप पधारे।
सीताका शोक निवारे, तन गोद मुद्रिका डारी।।
हनुमान सालासर के…
तूने अक्षय कँवर को मारा, फिर बाग़ जाय उजड़ा।
फीर फीर(हर तरफ़ जाके)के लंका ज़ारा, घर विभीषण का उबारा।।
हनुमान सालासर के…
लक्ष्मण जी को मुर्छा आयी, तुम जा सर्जीवन लाये।
लक्ष्मण को घोट पिलाए, मह(अहंकार,घमंड)मेघनाथ की मारी।।
हनुमान सालासर के…
रावण का वंश खपाया, तूने अमर नाम जब पाया।
देवन का दुखड़ा मिटाया, भार भूमि का उतारा।।
हनुमान सालासर के…
गणेश कहे सुन देवा, मैं करूँ तुम्हारी सेवा।
दर्शन की कृपा किज्यो, मोह राम नाम का लिज्यो।।
हनुमान सालासर के…
सियाराम के कारज सारे, लंका में आप पधारे।
सीताका शोक निवारे, तन गोद मुद्रिका डारी।।
हनुमान सालासर के…
तूने अक्षय कँवर को मारा, फिर बाग़ जाय उजड़ा।
फीर फीर(हर तरफ़ जाके)के लंका ज़ारा, घर विभीषण का उबारा।।
हनुमान सालासर के…
लक्ष्मण जी को मुर्छा आयी, तुम जा सर्जीवन लाये।
लक्ष्मण को घोट पिलाए, मह(अहंकार,घमंड)मेघनाथ की मारी।।
हनुमान सालासर के…
रावण का वंश खपाया, तूने अमर नाम जब पाया।
देवन का दुखड़ा मिटाया, भार भूमि का उतारा।।
हनुमान सालासर के…
गणेश कहे सुन देवा, मैं करूँ तुम्हारी सेवा।
दर्शन की कृपा किज्यो, मोह राम नाम का लिज्यो।।
हनुमान सालासर के…
Comments
Post a Comment