Wednesday, April 28, 2021

बजरंग बली तेरे भक्तों का, तुझसे ही गुजारा चलता है। LYRICS

बजरंग बली तेरे भक्तों का, तुझसे ही गुजारा चलता है।
जो द्वार तेरे पे आ ना सका, वह रह रह कर मरता है।
तेरे द्वार पे हर दम आते हैं, तेरा दर्शन करके जाते हैं।
जो सोच सोच कर रह जाते, वो जीवन भर पछताते हैं।
भक्तों का दीवानापन क्या कहुँ, मन हरोल रहे मचलाता है।।1।।
जो तेरी सेवा करते है, वो इस जग से न डरते है।
दुनिया कोई दुःख देना चाहे, वो तेरा नाम सुमरते हैं।
मुश्किल सब आसां हो जाये, दुनिया का जोर न चलता है।।2।।
जिसने इस जग को जान लिया, उसने तुझे पहचान लिया।
कइयों ने माया में फँसकर, जग को अपना मान लिया ।
पर इस जग में तेरी इच्छा बिन, कोई पत्ता तक नहीं हिलता है।।3।।
मेहंदीपुर में तेरा धाम बना, भक्तों के लिए आराम बना।
जिसने सच्चे मन से ध्याया, उसका पल भर में काम बना।
बाला इस तेरे ‘चिरंजी’ को भाव बीच किनारा मिलता हैं।।4।।

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...