Wednesday, April 28, 2021

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं। LYRICS

लौट के आ लौट के आ
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण..२
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

गए पवन सूत लेन सजीवन
अब तक क्यों नहीं आये…2
सेनापति सुग्रीव पुकारे…2
नर बानर कुम लाये
सब लोग भये अज्ञान
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

बीत गयी जब रैन रही न
और एक पल भी बाकी…2
देख देख के राह तुम्हारी
बैरन अंखिया ताकि…2
कही उदय न हो जाये भानु
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

रात समय हनुमान सजीवन
लेते न बीच आये…2
गंगा राम धन्य बजरंजी
लक्ष्मण के प्राण बचाये…2
अब जाग उठे बलवान
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...