हमें राम का दर्श करादो जी। अंजनी का लाल Lyrics
दोहा : वर दीजो हनुमान अब ,किरपा करो हे नाथ ,
राम राम रटता रहू, हो भक्तो का साथ।
टेर : हमें राम का दर्श करादो जी, हे अंजलि का लाल।
था तुलसीदास दास बड़ा भागी, जाके राम लखन हिये लागी ,
तेरी कृपा से किस्मत जागी जी
हे अंजनी का लाल ……
था भगत विभिषण भाई , जपा राम नाम सुखदाई ,
तेरी कृपा से मिले रखुराई जी।
हे अंजनी का लाल ……
सुग्रीव का साथ निभाया ,श्रीराम से मेल कराया ,
तेरी कृपा से सब कुछ पाया जी।
हे अंजनी का लाल ……
था सीता का दुःख भारा ,जो पल में तुमने टारा ,
लगा राम नाम जयकारा जी ।
हे अंजनी का लाल ……
ये भकत खड़े तेरे द्वारे ,अंजना के लाल दुलारे ,
सब संकट हरो हमारे जी ।
हे अंजनी का लाल ……
स्वामी सूरजनारायण गाया , तेरे चरणों में सुख पाया ,
सब दुखड़ा दूर भगाया जी ।
राम राम रटता रहू, हो भक्तो का साथ।
टेर : हमें राम का दर्श करादो जी, हे अंजलि का लाल।
था तुलसीदास दास बड़ा भागी, जाके राम लखन हिये लागी ,
तेरी कृपा से किस्मत जागी जी
हे अंजनी का लाल ……
था भगत विभिषण भाई , जपा राम नाम सुखदाई ,
तेरी कृपा से मिले रखुराई जी।
हे अंजनी का लाल ……
सुग्रीव का साथ निभाया ,श्रीराम से मेल कराया ,
तेरी कृपा से सब कुछ पाया जी।
हे अंजनी का लाल ……
था सीता का दुःख भारा ,जो पल में तुमने टारा ,
लगा राम नाम जयकारा जी ।
हे अंजनी का लाल ……
ये भकत खड़े तेरे द्वारे ,अंजना के लाल दुलारे ,
सब संकट हरो हमारे जी ।
हे अंजनी का लाल ……
स्वामी सूरजनारायण गाया , तेरे चरणों में सुख पाया ,
सब दुखड़ा दूर भगाया जी ।
Comments
Post a Comment