Wednesday, April 28, 2021

अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है मेरी बिगड़ी बनाने वाले हिंदी लिरिक्स Lyrics

हे बिगड़ी बनाने वाले, मेरी बिगड़ी बनाने वाले-2
ओ दुनिया के रखवाले, बाबा दुनिया के रखवाले
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

शिव शंकर के अवतारी बाबा-२
पवन सूत बलकारी
बाल जति बह्मचारी, बाबा बाल जति बह्मचारी
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

में द्वार तेरे आया, बाबा
घृत संदूर चढ़ाया-
बाबा द्वार तेरे आया
घृत संदूर चढ़ाया।
गल फूल माला पहनाया
गल ,फूल माला पहनाया
फूलो का हार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

अरज करे नरनारी
बाबा, कीर्ति गांव भारी -२
करो इच्छा पूरी हमारी-२
यही पुकार है
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

भगत उदास है प्रभु तेरा
कष्टों ने आकर घेरा
अब कष्ट हरो बाबा मेरा
भगतो की पुकार है
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...