Wednesday, April 28, 2021

मेरी विनती सुनो हनुमान ,धरु में तेरा ध्यान Lyrics

टेर : मेरी विनती सुनो हनुमान ,धरु में तेरा ध्यान ,
पवन का प्यारा ,अंजना के लाल दुलारा।
सिर मुकुट गले फूल माला ,श्रीलाल लंगोटे वाला ,
तेरे कानो में कुण्डल, झलके चाँद उजियारा।
अंजना …..
शिव शंकर के अवतारी, श्री राम के आज्ञाकारी ,
हे पवन पुत्र बलवान, तेज अति भारा,
अंजना ….
लक्ष्मण के प्राण बचाये ,अहिरावण मार गिराए ,
श्री राम के भगत सुजान ,करो निस्तारा।
अंजना ….
नित नाम रतु में तेरा ,दुख संकट हरियो मेरा ,
भक्तो ने तूझको हेरा ,पवन सूत प्यारा।
अंजना …..
हनुमान चौक पर डेरा ,तेरे भक्त लगावे फेरा ,
कहे अनतु करो कल्याण , में भक्त तिहारा।
अंजना …..

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...