Wednesday, April 28, 2021

लहर लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का।Lyrics

टेर : लहर लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का।
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
सिया सुधि ले आये रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
अक्षय को मार गिराए रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
लछमन के प्राण बचाये रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
लंका जीत घर आये रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
अहिरावण को मार गिराए रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
दुष्टो को मार गिराए रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...