वीर हनुमाना अति बलवाना सियाराम के काज किया। Lyrics
दोहा : अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर हनुमान चौक दरबार,
कार्ज सारे सिया राम के करदे बेडा पार।
टेर : वीर हनुमाना अति बलवाना सियाराम के काज किया।
केसरी नंदन सब दुःख भंजन जाने दुनिया सारी हो,
माँ अंजना के कँवर लादले शंकर के अवतारी हो
पवन तनय बल पवन समाना ……….. सियाराम के काज
सीता माता की सुधि लेने जब गए समुन्द्र पर जी
बाग़ उजाड़ा अक्षय को मारा लंका नगरी जारी जी
चूंडामणी को लेकर आना ……….. सियाराम के काज
लखन लाल के शक्ति लगी बेहोश हुए बलकारी जी
रामचंद्र जी रुदन करे थे देखे सेना जारी जी
द्रोणाचल को लेकर आना ……….. सियाराम के काज
अहिरावण बलकारी योद्धा राम लखन हर लाया जी
पहुंचे कपि पाताल में अहिरावण मर गिराया जी
राम लखन को लेकर आना ……….. सियाराम के काज
बड़े बड़े कारज कर डारे सियाराम के आज्ञाकारी जी
सूरज नारायण स्वामी बाबा गावे महिमा थी जी
मेरी नैया पार लगाना ……….. सियाराम के काज
कार्ज सारे सिया राम के करदे बेडा पार।
टेर : वीर हनुमाना अति बलवाना सियाराम के काज किया।
केसरी नंदन सब दुःख भंजन जाने दुनिया सारी हो,
माँ अंजना के कँवर लादले शंकर के अवतारी हो
पवन तनय बल पवन समाना ……….. सियाराम के काज
सीता माता की सुधि लेने जब गए समुन्द्र पर जी
बाग़ उजाड़ा अक्षय को मारा लंका नगरी जारी जी
चूंडामणी को लेकर आना ……….. सियाराम के काज
लखन लाल के शक्ति लगी बेहोश हुए बलकारी जी
रामचंद्र जी रुदन करे थे देखे सेना जारी जी
द्रोणाचल को लेकर आना ……….. सियाराम के काज
अहिरावण बलकारी योद्धा राम लखन हर लाया जी
पहुंचे कपि पाताल में अहिरावण मर गिराया जी
राम लखन को लेकर आना ……….. सियाराम के काज
बड़े बड़े कारज कर डारे सियाराम के आज्ञाकारी जी
सूरज नारायण स्वामी बाबा गावे महिमा थी जी
मेरी नैया पार लगाना ……….. सियाराम के काज
Comments
Post a Comment