Friday, April 2, 2021

राधा Radha Lyrics – DHVANI BHANUSHALI

 Radha Lyrics in Hindi sung by Dhvani Bhanushali. Music composed and produced by Abhijit Vaghani. Radha song lyrics are written by Kunaal Vermaa and the video directed by Karan Kapadia.


Song Title: Radha Hindi Lyrics

Singer: Dhvani Bhanushali

Music Composed & Produced By: Abhijit Vaghani

Lyrics: Kunaal Vermaa

Music Label: T-Series


Radha Lyrics in Hindi




रातें और हो ना

मुलाक़ातें आधि आधि सी

बातें सुन लो मेरी ज़रा

तुझसे मैं ये कह भी दूँ

शायद इस दिल को बहने दूँ

क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है

की मेरा तुम्हारा एक ही कहना है


हो गयी मैं जोगन सैयां

तोसे मनवा लगा

जो बने तू मोहन सैयां

मैं बनु राधा


चाहते हम तुझको मिल तू

ख़ुद से भी ज़्यादा

जो बने तू मोहन सैयां

मैं बनु राधा


मुझको नसीब से मिला है

आके क़रीब क्यूँ रुका है

तेरे लिए थे नैन अकेले

फ़ासला तू मिटा जाने क्या


सोचा था मैंने

जैसे तू चाहे वैसी मैं बनूँ

आगे तू पीछे पीछे मैं चलूँ

क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है

की मेरा तुम्हारा एक ही कहना है


हो गयी मैं जोगन सैयां

तोसे मनवा लगा

जो बने तू मोहन सैयां

मैं बनु राधा


चाहते हम तुझको मिल तू

ख़ुद से भी ज़्यादा

जो बने तू मोहन सैयां

मैं बनु राधा



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...