तू भी सताया जायेगा Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi – Vishal Mishra
Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi, sung by Vishal Mishra. The song is written by Vishal Mishra, Kaushal Kishore and music created by Vishal Mishra. Starring Aly Goni and Jasmin Bhasin. Music Label VYRL Originals.
Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi
Tu Bhi Sataya Jayega Song Details
Song Title: Tu Bhi Sataya Jayega
Singers: Vishal Mishra
Lyrics: Vishal Mishra, Kaushal Kishore
Music: Vishal Mishra
Music Company: VYRL Originals
Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
फरेबी है सब झूठ बताता है
तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
कितनो के दिल बर्बाद करेगा
आग लगाएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
हाय बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आँखों में तेरी पानी नहीं है
सबको तूने कितना रुलाया
इसे शरम ना आएगी ज़रा भी
बाज ना आएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जाना बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
कितनो को है मारा
जीते जी हाँ तूने
ख्वाब दिखाए पहले
फिर ख्वाब उन्ही से छीने
तुझको तो पता है
होता हाँ खुदा है
मुंह कैसे दिखलायेगा
हाय बड़ा
हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
तूने बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज मरे
मैं जिस तरह मरती हूँ
Comments
Post a Comment