Tuesday, April 27, 2021

वफ़ा ना रास आयी Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

 Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal. The song is written by Rashmi Virag and music created by Meet Bros. The music video is directed by Ashish Panda. Starring Himansh Kohli, Arushi Nishank, Rohit Suchanti. Music Label T-Series.


Wafa Na Raas Aayee 


Wafa Na Raas Aayee Song Details

Song Title: Wafa Na Raas Aayee

Singer: Jubin Nautiyal

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Meet Bros

Label: T-Series


Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi




रोऊँ या हंसू तेरी हरकत पे

या फिर तेरी तारीफ़ करूँ

मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया

अब जी ना सकूँ मार भी ना सकूँ

तेरी ज़हर भरी दो आँखों की

मुझे चाल समझ में ना आयी


वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


सदियों ये ज़माना याद रखेगा

यार तेरी बेवफाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं

वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं

ख्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊं


क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका

सच तेरे नहीं मैं जान सका

तेरे नूर से जो रौशन था कभी

उस शहर में आग लगाई


वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


सदियों ये ज़माना याद रखेगा

यार तेरी बेवफाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


जिस जिस को मोहब्बत रास आयी

वो लोग नसीबों वाले थे

तकदीर के हाथों हार गए

हम जैसे जो थे


सुन यार मेरे ओ हरजाई

हम थोड़े अलग दिलवाले थे

पर जैसा सोचा था तुमने

तुम वैसे न थे


तूने वार किया सीधे दिल पे

और पलक भी ना झपकाई


वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...